Haryana Roadways conductor arrested: कंडक्टर या नशे का सौदागर!

Roadways Conductor
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Haryana Roadways conductor arrested: भिवानी नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने हरियाणा रोड़वेज के कंडेक्टर को गिरफ्तार किया है, जो मोटा पैसा कमाने के चक्कर में छोला छाप डाक्टर बनकर अवैध नशे का सप्लायर बन गया था। आरोपी से नशे के 12 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल की खेप बरामद हुई। हरियाणा स्टेट एनसीबी के डीएसपी सतेन्द्र ने बताया कि आरोपी फूलकुमार भिवानी के तालु गांव का रहने वाला है, जो उमरावत गांव में अवैध क्लीनिक खोल कर प्रतिबंधित नशे के कैप्सूल रखे हुए था। Roadways Conductor

  • 12 हजार प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद
  • नारकोटिकस कंट्रोल ब्यूरो भिवानी की छापेमारी में हुआ खुलासा
  • फूल कुमार गांव उमरावत में चला रहा था क्लीनिक

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से लाखों रुपये की कीमत के 12 हजार कैप्सूल बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी फूल कुमार हरियाणा रोडवेज में बतौर कंडक्टर कार्यरत है। डीएसपी ने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उसके बाद पूछताछ में खुलासा होगा कि कब से ये नशे का सौदागर बना और ये नशे की खेप कहाँ से और किस लेकर आया। उसके बाद आगे जितनी कड़ी जुड़ेंगी, उनका खुलासा होगा। Roadways Conductor

यह भी पढ़ें:– ग्रुप डी एग्जाम के लिए छात्राओं को मिलेगी यह खास सुविधा!