गैंगस्टरों से संबंध रखने वाले दो आरोपियों के घर पुलिस की रेड

Abohar News
सांकेतिक फोटो

टीम ने कई घंटों तक घर को खंगाला व परिजनों से की पूछताछ | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। एनआईए की टीम द्वारा बुधवार सुबह पंजाब (Punjab) के विभिन्न शहरों में गैंगस्टरों से संबंध रखने वाले व आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के घर रेड की गई, जिसके तहत अबोहर व बल्लूआना विधानसभा के गांवों में ही दो लोगों के घरों पर रेड हुई। इस बारे में जानकारी के अनुसार एनआईए की टीमों ने सुबह 5 बजे गांव वरियामखेड़ा निवासी सुनील यादव उर्फ गोलियो के घर दबिश दी। Abohar News

जहां पर इस टीम ने कई घंटों तक घर को खंगाला और परिजनों से पूछताछ की। सूत्रों से पता चला है कि सुनील यादव पर हत्या, लड़ाई-झगड़े, नशा तस्करी आदि के अनेक पर्चे थाना खुईयां सरवर के अलावा राजस्थान व हरियाणा में भी दर्ज हैं और वह इन मामलों में लगातार भगौडा चल रहा है। इसके अलावा टीम ने गांव भागू ने अंकित के घर पर दबिश दी। बताया जाता है कि अंकित पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पिछले काफी समय से भगौडा है। सूत्रों से पता चला है कि इन दोनों आरोपियों का संबंध कहीं न कहीं गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से जुड़ा हुआ है। हालांकि पंजाब पुलिस के अधिकारियों से इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि एनआईए की टीम ने इस जांच में उन्हे साथ नहीं लिया, जिस कारण उन्हें इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी नहीं है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– अवैध हथियार बरामदगी समेत दो मामलों में सुनाई सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here