पुलिस ने खंगाले गैंगस्टर लॉरेंस के साथी नंदू के ठिकाने

Gurugram News
सांकेतिक फोटो

कैश, हथियार और नशीला पदार्थ बरामद

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस ने गैंगस्टर्स का नेटवर्क बिगाड़ने के लिए कुख्यात गैंगस्टर और लॉरेंस सिंडिकेट के मेंबर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और उसके गैंग से जुड़े गुर्गों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की। (Police Raid) पुलिस की यह छापेमारी दिल्ली के अलावा हरियाणा में भी चल रही है। सुबह-सुबह दिल्ली पुलिस ने सोनीपत और झज्जर जिले में नंदू के गुर्गों के घर दबिश देकर हथियार, कैश और अन्य चीजें बरामद की है।

यह भी पढ़ें:– 5 से 7 मिनट तक आसमान से गिरी ‘गोलियां’

उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने एक माह पहले दिल्ली के मटियाला एरिया में भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या कर दी थी जोकि विदेश में बैठकर दिल्ली में वारदातों को अंजाम दिलवाता है। कपिल सांगवान लॉरेंस सिंडिकेट का मेंबर है। (Police Raid) बता दें कि नंदू गैंग पर दिल्ली और साथ लगते राज्यों में बहुत से आपराधिक मामले दर्ज हैं। सुरेंद्र मटियाला की हत्या के बाद से दिल्ली पुलिस उसका नेटवर्क तोड़ने में लगी हुई है।

दिल्ली पुलिस की 20 से ज्यादा जगहों पर रेड

द्वारका जिला पुलिस ने बुधवार की सुबह कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर नंदू की गैंग से जुड़े तमाम गुर्गों और उसके ठिकानों पर अचानक रेड मार दी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने 20 से ज्यादा जगहों पर रेड की। इनमें दिल्ली के छावला, बाबा हरिदास नगर, नजफगढ़ के अलावा हरियाणा का झज्जर और सोनीपत जिला भी शामिल है। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई सुबह से ही जारी है। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका पुलिस ने विदेश में बैठे बदमाशों और उनके साथियों के ठिकानों पर रेड डाली है। सोनीपत और झज्जर समेत दिल्ली में भी कुछ जगहों पर रेड डाली है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को कैश एवं हथियार बरामद हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here