5 से 7 मिनट तक आसमान से गिरी ‘गोलियां’

Weather

आंधी आई तूफानी, बारिश ने बढ़ाई परेशानी, बिछी ओलों की चादर, देखें मौसम राजस्थानी, कश्मीर की वादियों जैसा दिखा राजस्थान का नजारा

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। इस वर्ष मई महीने का राजस्थान (Weather) का मौसम देखने लायक है। जहां मई में गर्मी ने अपने जलवे दिखाने थे वहीं राज्य के उत्तरी हिस्सों में बीती शाम बरसाती मौसम का जबरदस्त कहर बरपा। चूरू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में देर शाम मौसम में हुए परिवर्तन से जबरदस्त ओलावृष्टि की बरसात हुई, जिससे जिलों के कई गांवों में खेतों में ओलों की सफेद चादर बिछी नजर आई।

यह भी पढ़ें:– Ayodhya: अयोध्या में पुजारी ने की आत्महत्या

दूसरी तरफ चूरू के बीदासर में रात्रि में आकाशीय बिजली गिरने से एक झोपड़ी जलकर स्वाहा हो गई। हालांकि उस समय झोपड़ी में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसलिए कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।

मौसम के केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में आज भी पूर्वी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश होने और कहीं-कहीं तेज बिजली चमकने का अनुमान जताई जा रहा है। इसके अलावा अगले दो-तीन प्रदेशों में मौसम इसी तरह बना रह सकताा है।

हनुमानगढ़ में ओलावृष्टि ने ठंडक बढ़ा दी है। (Weather) किसानों का कहना है कि मौसम में इस तरह का परिवर्तन काफी चौंकाने वाला है। स्थानीय रिपोर्ट्स की मानें तो कल हनुमानगढ़ के भादरा में सबसे ज्यादा ओले गिरे। खेतों में ओलों की करीब एक इंच मोटी परत जम गई। दूर से देखने पर नजारा कश्मीर की किसी वादी जैसा दिख रहा था। ऐसा ही नजारा बीकानेर और गंगानगर के कई हिस्सों में देखने को मिला। इधर चूरू, झुंझुनूं, अलवर में भी कुछ स्थानों पर ओले गिरने के साथ हल्की बारिश हुई।

पारा न्यूनतम, सर्दी अधिकतम

गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से करीब 10 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। तेज ओलावृष्टि के बाद मौसम में ठंडक बढ़ी, जिससे लोगों की कंपकंपी छूटने लगी। बाड़मेर में भी कल दिन में बारिश के बाद दिन का तापमान गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया। बीकानेर के बरसलपुर के आसपास हुई ओलावृष्टि के कारण ऐसा लग रहा था कि क्षेत्र ने सफेद चादर ओढ़ ली हो। साथ ही यहां तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

बिन पानी दिए भरे खेत

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पंजाब-राजस्थान के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन के कारण इन राज्यों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। (Weather) गंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र में तूफानी बारिश से खेत पानी से भरे नजर आए। उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर में भी कल कई जगहों पर बारिश हुई। कल दिन का सबसे कम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज हुआ। मंगलवार को भरतपुर में भी हुई ओलावृष्टि से मौसम ठंडा रहा। गत दो-तीन दिनों में यहां रिकॉर्ड तोड़ बरसात हुई है।

मंगलवार शाम नदबई में तेज बारिश के साथ 20 से 25 मिनट तक‎ ओले पड़े। वहीं नगर में सवा घंटे में 56 एमएम बरसात हुई तथा 5 से 7 मिनट तक आसमान से गोलियों के आकार के छोटे-छोटे ओले गिरे। नगर में तेज बरसात से बाजारों में पानी भर गया। नदबई में ओलावृष्टि से लोग पेड़ों व छतों के नीचे दुबकते नजर आए और नगर के चूड़ी बाजार से इंदिरा सर्किल, चमनपुरा मौहल्ला आदि स्थानों पर पानी भर गया। तहसील कार्यालय के कानूनगो श्यामसुन्दर सोनी ने सवा घंटे में 56 एमएम बरसात दर्ज होना बताया है।‎

मौसम विभाग के अनुसार रेगिस्तानी जिलों में भी बीते कई दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को बाड़मेर शहर व आसपास के क्षेत्र में पांचवें दिन भी बारिश जारी रही। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम ने करवट ली बदला और देखते ही देखते तेज हवा के साथ बौछारें गिरनी शुरू हो गई। करीब 15-20 मिनट तक चली इस बारिश से सड़कें पानी-पानी हो गई जिससे खुले नालों में जहां बाइक चालक गिरते नजर आए तो कहीं पानी में वाहन फंसे खड़े रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।