पुलिस ने 11 मोबाइल फोन किए रिकवर, मोबाइल फोन धारकों को किए सुपुर्द

Hanumangarh News

mobile phone recovered: हनुमानगढ़। तलवाड़ा झील थाना पुलिस ने गुम हुए अलग-अलग कम्पनी के 11 मोबाइल फोन रिकवर कर मोबाइल फोन धारकों को सुपुर्द करने में सफलता हासिल की है। तलवाड़ा झील थाना प्रभारी एसआई रजनदीप कौर ने बताया कि साइबर व सीईआईआर वेब पोर्टल पर कार्यरत कांस्टेबल राधेश्याम को थाना में प्राप्त होने वाली मोबाइल फोन गुमशुदगी/रिपोर्ट सुपुर्द कर मोबाइल फोन को ट्रेस आउट करने के लिए उचित निर्देश प्रदान किए गए। साइबर व सीईआईआर वेब पोर्टल पर कार्यरत कांस्टेबल राधेश्याम की ओर से सीईआईआर वेब पार्टल पर शिकायत दर्ज कर मोबाइल फोन को ब्लॉक करवाया गया। Hanumangarh News

तलवाड़ा झील थाना के सीईआईआर वेब पोर्टल पर प्राप्त शुदा गुम हुए मोबाइल फोन का रिकॉर्ड व विश्लेषण कर थाना इलाका में गुम हुए कुल 11 अलग-अलग कम्पनियों के मोबाइल फोन रिकवर कर मोबाइल फोन धारकों को वापस लौटाए गए। मोबाइल फोन वापस लौटाने पर परिवादियों ने थाना प्रभारी रजनदीप कौर एवं कांस्टेबल राधेश्याम का आभार जताया। पुलिस की ओर से आमजन से अपील की गई है कि साइबर फ्रॉड से सावधान रहें। अनजान नम्बर से आई व्हाट्स एप कॉल ना उठाएं व अनजान लिंक को नहीं खोलें। साइबर फ्रॉड होने पर 1930 टोल फ्री नम्बर पर तुरंत कॉल करें। मोबाइल फोन गुम होने पर सीईआईआर वेब पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं। Hanumangarh News