किशोर की मौत के मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा

Kairana News
Kairana News: किशोर की मौत के मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक दिन पूर्व सड़क हादसे में हुई किशोर की मौत के मामले में आरोपी रोडवेज चालक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। विगत मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतेवाला निवासी नफीस का 13 वर्षीय पुत्र जैद मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर मदरसे के निकट स्थित एक बैंकेट हॉल से शादी में खाना खाने के बाद अपनी साइकिल से घर वापिस लौट रहा था। Kairana News

इसी दौरान साइकिल सवार किशोर पानीपत की ओर से आई तेज रफ्तार यूपी रोडवेज की बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मामले में मृतक किशोर के भाई इसरार ने आरोपी बस चालक हरबीर निवासी ग्राम हिंगोखेड़ी के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके आरोपी चालक को जमानतीय अपराध होने के चलते कोतवाली से ही जमानत दे दी गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस ने हमेशा सत्ता में आने के बाद खाई रस मलाई: अनुराग ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here