
नई दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हरियाणा के हिसार की अदालत में पेश किया जाएगा। उनकी नौ दिन की पुलिस हिरासत समाप्त हो गई है। इससे पहले भी पुलिस दो बार उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। Jyoti Malhotra News
मल्होत्रा उन 12 लोगों में शामिल हैं जिन्हें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से जासूसी के शक में गिरफ्तार किया गया था। वह एक यूट्यूब चैनल संचालित करती थीं और 16 मई को उन पर राजकीय गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मल्होत्रा नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं। भारत सरकार ने इस व्यक्ति को 13 मई को जासूसी में संलिप्तता के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया था।
राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ और तकनीकी जांच
मल्होत्रा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), गुप्तचर ब्यूरो (IB) और सैन्य खुफिया इकाइयों ने भी पूछताछ की है। यह भी पाया गया कि वह अतीत में पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया तथा कुछ अन्य देशों की यात्रा कर चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी उन्हें एक दीर्घकालिक “एसेट” के रूप में तैयार कर रही थी। उनकी लैपटॉप और मोबाइल से डिलीट की गई संदिग्ध चैट भी बरामद की गई है। उनके तीन मोबाइल और एक लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
बैंक खातों और हालिया संपर्कों की जांच | Jyoti Malhotra News
मल्होत्रा के चार बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। हालांकि, हिसार के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, अब तक की जांच में ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह सिद्ध हो कि उन्होंने किसी संवेदनशील रक्षा या रणनीतिक जानकारी को प्राप्त किया या किसी आतंकी गतिविधि में शामिल रहीं।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि मल्होत्रा कुछ ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में थीं, जिन्हें वह पाक खुफिया एजेंसी के एजेंट के रूप में पहचानती थीं। मध्य प्रदेश पुलिस ने भी 23 मई को उनसे पूछताछ की थी, जब यह ज्ञात हुआ कि उन्होंने अप्रैल 2023 में महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन की यात्रा की थी। पुलिस इस यात्रा और अन्य गतिविधियों के उद्देश्य की भी जांच कर रही है। Jyoti Malhotra News
Jharkhand Encounter: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 5 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर