पुलिस ने मेडिकलों पर नशा बेचने वालों पर कसा शिकंजा

Abohar News
पुलिस ने मेडिकलों पर नशा बेचने वालों पर कसा शिकंजा

गांव बजीतपुर भोमा में मेडिकल जांचा, किया सील | Abohar News

  • पुलिस ने नशीले कैप्सूल किए बरामद | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने मेडिकलों पर नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आज डीएसपी बल्लूआना अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर सहित एक मुखबिर की सूचना पर गांव बजीतपुर भोमा में मेडिकल की जांच की। इस संयुक्त अभियान में पुलिस ने नशीले कैप्सूल बरामद होने पर मेडिकल को सील कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर डीएसपी अवातर सिंह, थाना बहाववाला प्रभारी बलविंदर सिंह तथा ड्रग इंस्पेक्टर शीशन कुमार ने बजीतपुर भोमा स्थित सतपाल मेडीकल पर नशा बेचने की सूचना पर मेडिकल पर जाकर जांच पड़ताल की तो वहां से भारी मात्रा में कैप्सूल बरामद हुए। जो कि वह युवाआें को अवैध रुप से बेचता था और उसके पास किसी प्रकार का रिकार्ड भी बरामद नहीं हुआ। जिस पर पुलिस टीम व विभाग ने उक्त मेडिकल को सील करते हुए मेडिकल संचालक सतपाल पुत्र भूराराम निवासी रामपुरा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी ने कहा कि डीजीपी के निर्देशानुसार नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, किसी भी नशा बेचने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए मेडिकल संचालक बिना बिल की कोई दवा न रखें और न ही किसी को बिना डॉक्टर की पर्ची के कोई नशे की दवा दें। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Constitutional Club of Rajasthan: मुख्यमंत्री शुक्रवार को करेंगे लोकार्पण