Constitutional Club of Rajasthan: मुख्यमंत्री शुक्रवार को करेंगे लोकार्पण

Jaipur News
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का निर्माण करने वाली देश की पहली विधानसभा 

Constitutional Club of Rajasthan: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) द्वारा दिल्ली की तर्ज पर बन रहे कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शुक्रवार सायं 6.30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फीता काटकर लोकार्पण करेंगे। Jaipur News

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, सचिव राजस्थान विधानसभा महावीर प्रसाद शर्मा, आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम उपस्थित रहेंगे। Jaipur News

क्लब का निर्माण 30 नवंबर, 2023 तक पूर्ण हो जाएगा | Jaipur News

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट 2021-22 में नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब की तर्ज पर जयपुर में भी कॉन्स्टिट्यूशन क्लब बनाया जाना प्रस्तावित किया था ताकि पक्ष व विपक्ष के विधायकगण में विधायी सद्भाव की भावना स्थाई रूप से बनी रहे। मुख्यमंत्री द्वारा 9 फरवरी, 2022 को परियोजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब परियोजना में बेसमेंट, भूतल और पांच तलों का 1 लाख 95 हजार फीट निर्माण किया गया है। Jaipur News

क्लब में रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, स्विमिंग पूल, ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल, कान्फ्रेन्स हॉल, जिम, सैलून, बैडमिन्टन एवं टेनिस कोर्ट सहित अतिथियों के ठहरने के लिए सुसज्जित कमरों का निर्माण किया गया है। क्लब का निर्माण कार्य प्रस्तावित और अतिरिक्त कार्यों सहित आगामी 30 नवंबर, 2023 तक पूर्ण हो जाएगा। गौरतलब है कि क्लब का संपूर्ण संचालन राजस्थान विधानसभा के अधीन होगा। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Urine symptoms of kidney disease: सावधान! इस तरह से आ रहा है पेशाब, तो मानो किडनी खराब!