हमसे जुड़े

Follow us

9.9 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More

    Pakistan: पाकिस्तान में सियासी तनाव बढ़ा, पुलिस ने इमरान खान की बहन पर बरसाए वाटर कैनन

    Pakistan News

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजनीति इन दिनों फिर से तनावपूर्ण होती दिखाई दे रही है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के भीतर जारी खींचतान और पार्टी प्रमुख इमरान खान से जुड़ी घटनाओं ने सियासी माहौल और गरमा दिया है। हाल ही में सरकार ने इमरान खान से मुलाकात पर लगाए गए प्रतिबंध को जारी रखने की घोषणा कर दी, जिसके विरोध में पीटीआई चीफ की बहन आलीमा खान समर्थकों के बड़े समूह के साथ अदियाला जेल के बाहर धरना देने पहुंचीं। Pakistan News

    धरना स्थल पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए ठंडी रात में वॉटर कैनन का उपयोग किया, जिससे कई लोग इधर-उधर भागते देखे गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पानी की जोरदार बौछारें कीं, जिसके बाद तनाव और बढ़ गया।

    पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी कर कहा कि अदियाला जेल के बाहर शांतिपूर्वक बैठे कार्यकर्ताओं और इमरान खान की बहन पर बलपूर्वक कार्रवाई की गई, जबकि अदालत ने मुलाकात की अनुमति स्पष्ट रूप से दी हुई थी। पार्टी ने इसे मानवाधिकारों और शांतिपूर्वक एकत्र होने की स्वतंत्रता का गंभीर उल्लंघन बताया। Pakistan News

    पीटीआई द्वारा साझा एक वीडियो में विरोध कर रहे लोगों को वॉटर कैनन की बौछार से बचने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। पार्टी ने कहा कि पंजाब पुलिस का यह व्यवहार दमनकारी प्रवृत्ति को दर्शाता है और ठंडे मौसम में इस तरह की कार्रवाई निंदनीय है। उनके अनुसार, यह प्रयास न तो उनकी आवाज दबा सकेगा और न ही उनके समर्थकों का मनोबल टूट पाएगा।

    एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने कहा कि इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने की अनुमति न दिए जाने के विरोध में यह धरना आयोजित किया गया है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल न केवल इमरान खान के कैदी अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों पर भी सीधा प्रहार है।

    पीटीआई ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से हस्तक्षेप की अपील की है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, आलीमा खान और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल के बाहर धरना शुरू किया। आलीमा खान ने बताया कि इमरान खान को पिछले 14 महीनों से अपने निजी चिकित्सक से मिलने की अनुमति नहीं मिली है। Pakistan News