राजनीति इसलिए गंदी है क्योंकि हम अपने वोट का इस्तेमाल एकजुटता से नहीं कर पाते: विशाल वर्मा

Sirsa News
Sirsa News राजनीति इसलिए गंदी है क्योंकि हम अपने वोट का इस्तेमाल एकजुटता से नहीं कर पाते: विशाल वर्मा

सच कहूँ/सुनील कुमार
खारियां। चक्कां गांव की इस एतिहासिक व पावन धरा जहां पर देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री व सरसा से पूर्व मुख्यमंत्री ने जनसभाएं की हो, ऐसी धारा को मैं शीश नवाकर प्रणाम करता हूं। पिछड़ा वर्ग व सभी 36 बिरादरी के लोग यहां से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताकर भेजने का काम करेंगे। राजनीतिक इसलिए गंदी है क्योंकि हम अपने वोट का इस्तेमाल एकजुटता से नहीं कर पाते। मैं विधायक बनूं या ना बनूं पर कांग्रेस के राज में आपके भाई की हिस्सेदारी बढ़ेगी। उक्त तमाम बातें रानियां विधानसभा के गांव चक्कां में रविवार शाम को कांग्रेस पार्टी की ओर से पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विशाल वर्मा ने कही। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष स. बूटा सिंह सिंह थिंद द्वारा की गई।

जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष दयाराम सेन, पिछड़ा वर्ग महासचिव गजानंद सोनी, पूर्व रानियां नगरपालिका चेयरमैन स.स्वर्ण सिंह जज, ओटू गांव के सरपंच ठाकुर दुर्गा सिंह व कांग्रेस पार्टी के रानियां प्रभारी एडवोकेट मनीष ढिल्लों ने विशेष रूप से शिरकत की। वर्मा के चक्कां पहुंचने पर सैंकड़ों समर्थक युवाओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ बाइक रैली निकालते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया। जहां पर कार्यक्रम के आयोजक राजेन्द्र बरावड, शंकर करड़वाल, विजय कंबोज व संयोजक सुरेश गेदर ने विशाल वर्मा को फूल-मालाएं व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी 36 वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि इस बार रानियां विधानसभा से कांग्रेस हाईकमान जिस भी उम्मीदवार को आपके बीच भेजे उसे भारी मतों से जिताने व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने का काम करें ताकि आपका व आपके बच्चों का चौमुखी विकास हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here