पोम्पेओ ने उ.कोरिया, दक्षिण चीन सागर पर जिनपिंग से की वार्ता

Pompeo, Jinping, North Korea, South China Sea

चीनी गतिविधियों के प्रति चिंता भी जाहिर की

वाशिंगटन (Varta):

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को कोरियाई प्रायद्वीप के ‘पूर्ण, प्रमाणिक और अपरिवर्तनीय परमाणु निरस्त्रीकरण’ के प्रति अपने देश के संकल्प से अवगत कराने के साथ ही दक्षिण चीन सागर में चीनी गतिविधियों के प्रति चिंता भी जाहिर की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। श्री पोम्पोओ ने बीजिंग में श्री जिनपिंग और अन्य चीनी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि अमेरिका क्षेत्र में ‘दीर्घकालिक और स्थायी शांति व्यवस्था’ चाहता है।

विभाग के वक्तव्य में कहा गया,“श्री पोम्पेओ ने दक्षिण चीन सागर में चौकी के निर्माण और सैन्यीकरण के बारे में हमारी गहरी चिंताओं की पुष्टि की क्योंकि इन गतिविधियों से तनाव और विवादों को बढ़ाते हैं। साथ ही व्यापार के मुक्त प्रवाह को खतरे में डालते हैं और क्षेत्रीय स्थिरता को कमजोर करते हैं।”

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।