ट्रक में भरा करीब एक करोड़ का चूरापोस्त पकड़ा, एक गिर

Sirsa News
Sirsa News: ट्रक में भरा करीब एक करोड़ का चूरापोस्त पकड़ा, एक गिर

ट्रक पर लिखा था आर्मी ऑन ड्यूटी | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Sirsa News: जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सरसा पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए डिंग रोड क्षेत्र से 2245 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त से भरे हुए ट्रक तथा आरोपी को काबू किया है। अहम बात यह है कि करीब 20 वर्ष के बाद जिला पुलिस ने इतनी बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपियों ने उक्त ट्रक को काली तिरपाल से ढककर ट्रक के आगे आर्मी आॅन ड्यूटी लिखा हुआ था।  पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सरसा के प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिंग रोड क्षेत्र से डोडा चूरापोस्त से भरे हुए उक्त ट्रक तथा आरोपी को काबू किया है।

उन्होंने बताया कि राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार ट्रक की तलाशी लेने पर 117 प्लास्टिक के गट्टों में भरा हुआ 2245 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान विकास कुमार निवासी 2-जी तहसील जिला श्रीगंगानगर, राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिंग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त डोडा चूरापोस्त झारखंड के रांची क्षेत्र से लाया गया था और उसे राजस्थान के श्रीगंगानगर क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडापोस्त चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– एक किलो अफीम सहित बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here