Post Office New Interest: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अब जल्दी डबल होगा पैसा, सरकार ने बढ़ाया इतना ब्याज

Kisan Vikas Patra Interest Rate

नई दिल्ली। आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिससे (post office new interest 2023) आप सबको फायदा होगा। जी हां पोस्ट आॅफिस की पॉपुलर स्कीमों में से एक किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra interest) के नियमों में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। इस स्कीम में निवेश करने वालो को पहले के मुकाबले जल्दी डबल होगी। केन्द्र सरकार ने इस किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश की रकम पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी इजाफा कर दिया है।

आपको बता दें कि जून 2023 तिमाही के लिए केन्द्र सरकार ने ब्याज में 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोत्तरी की, जिससे यह बढ़कर 7.5 फीसदी पर पहुंच गया है। नई ब्याज दरें लागू हो चुकी हैं। आप अगर निवेश का प्लान बना रहे हैं तो किसान विकास पत्र स्कीम में करवा सकते हैं।

कितने समय में होगा डबल पैसा | Kisan Vikas Patra interest

इस स्कीम में पहले की तुलना में अब और फायदेमंद हो गई है। क्योंकि इन्वेस्ट की गई रकम अब 120 महीनों की बजाये 115 महीने में ही डबल हो जाएगी। इससे संबंधी जानकारी पोस्ट आॅफिस की वेबसाइट पर ले सकते हैं।

कैसे करें शुरूआत | Post Office New Interest 2023

आप किसान विकास पत्र स्कीम में 1 हजार रुपये से निवेश की शुरूआत कर सकते हैं। इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में अधिकत निवेश की कोई सीमा नहीं है।

कैसे खुलावाएं खाता | Kisan Vikas Patra interest

इस स्कीम में 10 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक का अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर खुल सकता है। वहीं उनकी तरफ से कोई वयस्क खाता खोल सकता है और जैसे ही नाबालिग की उम्र 10 वर्ष की हो जाती है, अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस स्कीम के लिए अकाउंट खुलवाना बेहद आसान है। इसके लिए पोस्ट आॅफिस में जमा रसीद के साथ आवेदन भरना होगा और फिर निवेश की रकम नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से जमा करवानी होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।