अमृतपाल सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई

Amritpal Singh

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) अमृतपाल सिंह एक महीने से अधिक समय से फरार हैं,  (Amritpal Singh) लेकिन पंजाब पुलिस अभी तक उनका पता नहीं लगा पाई है। इस बीच पंजाब पुलिस ने कितनी बार योजना बनाई, लेकिन हर बार अमृतपाल फरार हो गया। पुलिस अब तक अमृतपाल के 9 करीबियों को गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ जेल भेज चुकी है। लेकिन अमृतपाल अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। अमृतपाल पुलिस की नजरों में खुद को कमतर दिखाने के लिए लगातार शहर और सूरत बदल रहा है।

यह भी पढ़ें:– संगरूर में भारी ओलावृष्टि

पठानकोट में लगा अमृतपाल का पोस्टर, मुखबिर को मिलेगा इनाम

वहीं पुलिस अमृतपाल को खोजने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगा रही है। अब पठानकोट कैंट में वीजीआर द्वारा अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा है कि यह तस्वीर अमृतपाल की है, जिसे विभिन्न मामलों में पुलिस की जरूरत है, जिसकी भी सूचना निम्न नंबरों पर दी जाए। सूचना देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

पुलिस ने अमृतपाल को चेतावनी दी थी

अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस ने तमाम हथकंडे अपनाए हैं। (Amritpal Singh) पापलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद, अमृतपाल को चेतावनी देने के लिए पंजाब पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से “द बॉयज” थीम पर आधारित एक मीम वीडियो जारी किया। इस वीडियो में अमृतपाल और पापलप्रीत साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के आखिरी हिस्से में दिखाया गया कि पुलिस पापलप्रीत को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही है। इस वीडियो पर लिखा था कि आप भाग सकते हैं लेकिन कानून के हाथों से नहीं बच सकते।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here