अंकनाद डिवाइस से कितना सीख पाए बच्चे, अब अंकनाद प्रतियोगिता से होगा आंकलन

Education-Department
  •  पहले स्कूल, फिर ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर होगी प्रतियोगिता
  •  शिक्षा विभाग जल्द डीएमएस व संबंधित अध्यापक से वीडियो कॉफ्रेंस कर सांझा करेगा जानकारियां

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को गणित में दक्ष बनाने के लिए अंकनाद डिवाइस दी हुई है। अंकनाद नादबद्ध अंकलिपि है तथा पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चों को गणित विषय समझाने में मदद करता है। डिवाइस में 1 से 100 तक अंक उच्चारण, 1 से 30 तक पहाड़े को आसानी से समझने का तरीका बताया गया है। इसके अलावा पांव, आधा, पौना, सव्वा, डेढ, ढाई, साढ़े तीन व वर्ग के बारे में समझाया गया है। अंकनाद डिवाइस से बच्चे गणित को कितना समझ पाए है, इसका आंकलन करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल से लेकर राज्यस्तर तक अंकनाद प्रतियोगिता कराई जा रही है। स्कूल स्तर की प्रतियोगिता 25 व 26 अपै्रल को होगी।

जबकि ब्लॉक लेवल पर इस प्रतियोगिता का आयोजन 3 व 4 मई को होगा। जिलास्तर पर 11 व 12 मई को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। फाइनल व राज्यस्तर पर 17 व 18 मई को इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित जानकारियां सांझा करने हेतु जिला गणित विशेषज्ञ तथा संबंधित अध्यापकों के साथ एक वीडियो कॉफ्रेंस की जाएगी, जिसका शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाएगा।

 ब्लॉक के लिए प्रत्येक स्कूल से चुने जाएंगे तीन-तीन विद्यार्थी

सरसा जिला के 24 राजकीय प्राइमरी स्कूलों में अंकनाद डिवाइस दी हुई है। जिनमें 25 व 26 अपै्रल को अंकनाद प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रत्येक विद्यालय से चयनित 3-3 विद्यार्थियों क सूची एकत्रित करके अपने खंड की रिपोर्ट 27 अपै्रल तक प्रोफोर्मा में भरकर विभाग को भेजनी होगी। इस रिपोर्ट में सीरियल नंबर, ब्लॉक का नाम, स्कूल का नाम, विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, कक्षा का नाम व पोजीशन भरकर देनी होगी।

 इनमें होगी प्रतियोगिता

जिले के 24 प्राइमरी मॉडल संस्कृति स्कूलों में अंकनाद डिवाइस दी हुई है। जिनमें बड़ागुढां के जीएमएसपीएस बड़ागुढां व सुरतिया, डबवाली ब्लॉक में जीजीएमएसपीएस मसीतां, जीएमएसपीएस चौटाला, डबवाली, कुरुंगांवाली, मौजगढ़ शामिल है। ऐलनाबाद खंड में जीएमएसपीएस भुर्टवाला, ऐलनाबाद, खारी सुरेरां व नीमला स्कूल व नाथूसरी चौपटा में जीएमएसपीएस अलीमोहम्मद, अरनियांवाली, ढूकड़ा व जोधकां तथा ओढां ब्लॉक में जीजीएमएसपीएस ओढां, जीएमएसपीएस चोरमार खेड़ा व कालांवाली गांव के स्कूल शामिल है। इसके अलावा रानियां में जीजीएमएसपीएस ओटू, जीएमएसपीएस बालासर, ढाणी सेनपाल व रानियां और सरसा खंड में जीएमएसपीएस भरोखां व खैरपुर स्कूल शामिल है।
———————————–

neraj
जिला गणित विशेषज्ञ व अंकनाद प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी नीरज पाहुजा ने बताया कि जिले के 24 स्कूलों में अंकनाद डिवाइस दी हुई है। उन स्कूलों के बच्चों की एक प्रतियोगिता अंकनाद नाम से कराई जा रही है। स्कूल लेवल पर प्रतियोगिता 25 व 26 अपै्रल को होगी। इसके बाद प्रत्येक स्कूल से तीन-तीन बच्चों का चयन होगा, जो ब्लॉक में हिस्सा लेंगे।
——————————

aatam
जिला शिक्षा अधिकारी आत्मप्रकाश मेहरा ने बताया कि अंकनाद डिवाइस से बच्चे कितना सीख पाए है, इसका आंकलन करने के लिए अंकनाद प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिसका शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रतियोगिता स्कूल से लेकर राज्य स्तर तक होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।