खेलों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलता है जोहर दिखाने का मौका: रणजीत सिंह

  • बिजली मंत्री ने गांव चौटाला में किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को गांव चौटाला में चौटाला प्रीमियर लीग (सीपीएल) टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व सरपंच आत्मा राम, इंद्राज बैरागी, ओम प्रकाश गोदारा, मोहन लाल सुथार, जगदीश घोटिया, राम सिंह गोदारा क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी व आमजन मौजूद थे। बिजली मंत्री ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के ग्रामीण आंचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और इस प्रकार के आयोजनों से बेहतरीन प्रतिभाएं सामने आती है।

गांव चौटाला सिरसा जिला का सबसे बड़ा गांव है और इस गांव का इतिहास रहा है कि यहां से देश के उप प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा कई विधायक रहे हैं। इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से यह स्पष्ट है कि गांव के बच्चे सही दिशा में बढ़ रहे हैं, गांव के खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल व हाई जंप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों में गत दिवस हरियाणा के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड मेडल जीते हैं तथा देश की टीमें कॉमनवेल्थ खेलों में टॉप 5 में हैं, जोकि बेहद सराहनीय है।

13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज अवश्य लहराएं

बिजली मंत्री ने कहा कि आज देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा मुहिम की शुरुआत की है। राष्ट्रीय ध्वज हमारी राष्ट्रीय एकता व सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अवश्य लहराएं।

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान राज्य के खिलाड़ी ले रहे भाग

पब्लिक रिलेशन हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही चौटाला प्रीमियर लीग (सीपीएल) टूर्नामेंट में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान राज्य के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेल प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों में 120 खिलाड़ी शामिल हैं तथा कुल 15 मैच खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता यह 9 अगस्त तक चलेगी। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्टेडियम के चारों तरफ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे लगाए गए हैं जिससे लोगों में देश भक्ति की भावना उमड़ रही है। इसके अलावा बच्चों को खेल स्टेडियम से जोड़ने की मुहिम शुरु की गई है ताकि बच्चों में खेलों के प्रति आकर्षण हो और वे नशे से दूर रहें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here