प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ चयन
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राजस्थान क्रिकेट में नई पहचान बनाई है। प्रशांत माली पुत्र पृथ्वीराज माली निवासी पक्कासारणा का चयन राजस्थान की अंडर-23 एकदिवसीय क्रिकेट टीम में तथा आदित्य सैनी पुत्र देवकी नंदन सैनी निवासी भादरा का चयन अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ के सचिव मनीष धारणिया ने बताया कि प्रशांत माली बीसीसीआई की ओर से अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अंडर-23 एकदिवसीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। Hanumangarh News
वहीं आदित्य सैनी को 16 नवम्बर से पांडिचेरी के खिलाफ होने वाले अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मैच के लिए राजस्थान की टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ियों का चयन राजस्थान क्रिकेट संघ की ओर से उनके विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने चयन प्रक्रिया से जुड़े राजीव गोदारा, बलविन्द्र खोसा, सुनील गोदारा एवं राजदीप सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान के लिए विशेष रूप से बधाई दी है। साथ ही संघ के पदाधिकारियों ने जिला क्रिकेट संघ की चयन समिति के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच तथा जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ को दिया है। Hanumangarh News















