सीबीएसई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल बना चैंपियन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: सीबीएसई नॉर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल बना चैंपियन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 जो कि खरखौदा में आयोजित हुई उसमें 3 स्वर्ण, 5 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर चैंपियन बना।

स्वर्ण पदक विजेता मे अमन डागर 78 किग्रा , प्रिंस देसवाल 63 किग्रा वर्ग, कुशल 68 किग्रा वर्ग रजत पदक विजेता मे कुनाल कटारिया 78 किग्रा, नितेश खत्री 51 किग्रा, नवीन 68 किग्रा, तरुण मलिक 41 किग्रा, यश दलाल 73 किग्रा, कांस्य पदक विजेता चिराग 38 किग्रा, जय 32 किग्रा सभी विजेता खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्रधानाचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व कोच देवराज मलिक द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

सभी विजेताओं को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं। निदेशक डॉ. सुबोध दहिया ने कहा प्रताप स्कूल ने न केवल शिक्षा में, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। कोच देवराज मलिक ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक विजेता खिलाड़ी नेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Cyber Security: साइबर सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया जागरूक