सीबीएसई ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल बना ओवरऑल चैम्पियन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: सीबीएसई ताएक्वांडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल बना ओवरऑल चैम्पियन

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सीबीएसइ नॉर्थ जोन सेकेंड ताइक्वांडो चैम्पियनशिप जो कि सोनीपत में 26 से 29 सितम्बर को आयोजित की गई थी। जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर व 2 ब्राँज मैडल जीतकर प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियन बनकर प्रदेश, जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अंडर 17 आयुवर्ग में प्रतीक 48 किग्रा व नितेश 51 ने गोल्ड मैडल, तरूण मलिक 38 ने सिल्वर मैडल, यश 68 व प्रिंस 63 ने ब्राँज मैडल, अंडर 19 आयुवर्ग में शिवम 63, हिमांशु 73 व कुनाल 78 ने गोल्ड मैडल, अर्पित 48, यश 68, कृष प्लस 78 व अंकित 55 ने सिल्वर मैडल व नवीन 59 ने ब्राँज मैडल जीता। Kharkhoda News

ताएक्वांडो कोच देवराज ने बताया कि इस प्रतियोगता में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन 9 से 13 अक्तूबर 2024 को उत्तराखंड में आयोजित होने वाली नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी ये खिलाड़ी मैडल जीतकर प्रदेश व स्कूल का नाम रोशन करेंगे। विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रांगण में प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व ताएक्वांडो कोच देवराज ने फूल मलाई पहनकर स्वागत ने किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– CM Atishi Marlena: एक्शन में दिल्ली की सीएम, सड़कों की मरम्मत करने के दिए निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here