प्रताप स्कूल खरखौदा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, नेहा, भारत, उर्वशी 11वीं कक्षा में रहे प्रथम स्थान पर

खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) प्रताप स्कूल खरखौदा की कक्षा नर्सरी से नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा का सत्र 2022-23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम सुनने के लिए बच्चे अभिभावकों संग स्कूल पहुंचे। परीक्षा परिणाम सुनाने से पहले प्रात:कालीन प्रार्थना सभा में हवन किया गया। नर्सरी कक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके 27 विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान, 1 विद्यार्थी ने द्वितीय, 2 ने तृतीय व 1 विद्यार्थी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा के0 जी0 में 25 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, 4 ने द्वितीय, 2 ने तृतीय तथा 1 विद्यार्थी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रथम कक्षा में 26 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 6 ने द्वितीय, 3 ने तृतीय व 3 विद्यार्थियों ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:– डिपो से राशन न मिलने पर लोगों ने किया हाईवे जाम, नारेबाजी

द्वितीय कक्षा में 16 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 12 ने द्वितीय, 5 ने तृतीय व 1 विद्यार्थियों ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा में 17 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 9 ने द्वितीय, 1 ने तृतीय व 5 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी में 14 विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 5 ने द्वितीय, 8 ने तृतीय व 6 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँचवीं में 19 विद्यार्थियों ने शत् प्रतिशत अंक लेकर प्रथम, 6 ने द्वितीय, 3 ने तृतीय व 10 ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी में छवि ने 600 में से 595 अंक लेकर प्रथम, दिव्या ने 586 अंक लेकर द्वितीय, मानसी ने 584 अंक लेकर तृतीय व कंचन ने 582 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। सातवीं में अमन ने 600 में से 597 अंक लेकर प्रथम, तन्मय ने 594 अंक लेकर द्वितीय, तृषा ने 590 अंक लेकर तृतीय व श्रुति ने 587 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में प्रिंया ने 600 में से 594 अंक लेकर प्रथम, अमित ने 592 अंक लेकर द्वितीय, रक्षित ने 591 अंक लेकर तृतीय व तानी ने 589 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

कक्षा नौवीं में ईशा व हांसी ने 500 में से 492 अंक लेकर प्रथम, कीर्ति ने 488 अंक लेकर द्वितीय, प्रतीक ने 487 अंक लेकर तृतीय व स्नेहा ने 486 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा ग्यारहवीं में कला संकाय में नेहा ने 500 में से 488 अंक लेकर प्रथम, केशव ने 485 अंक लेकर द्वितीय, अंश नागर ने 484 अंक लेकर तृतीय व तनिशा ने 481 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय में भारत ने 500 में से 471 अंक लेकर प्रथम, हर्षित ने 470 अंक लेकर द्वितीय, ईशांत ने 463 अंक लेकर तृतीय व कोमल दहिया ने 453 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में उर्वशी ने 500 में से 482 अंक लेकर प्रथम, सेजल ने 481 अंक लेकर द्वितीय, प्रियंका व साक्षी ने 468 अंक लेकर तृतीय व रिंकी ने 465 अंक लेकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा परिणाम सुनने के बाद बच्चे अब अगली कक्षा में प्रवेश के लिए काफी उत्साहित हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि परीक्षा परिणाम सुनने के लिए सुबह से ही उत्सुकता बनी रही। स्कूल पहुंचने के बाद परिणाम का पता चला। परीक्षा में अच्छे अंक आने पर काफी खुशी हो रही है। प्राचार्या दया दहिया ने अच्छा परिणाम लाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा जो विद्यार्थी वर्ष भर शिक्षकों व अपने माता-पिता के आदेशानुसार अनुशासित होकर कार्य करता है उसे बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध करते हुए प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि सफलता एवं असफलता में केवल इस विचारधारा का अंतर है कि एक दिन में फर्क पड़ता है तथा एक दिन में क्या फर्क पड़ता है। जो व्यक्ति एक दिन कार्य न करने के फर्क को समझते हैं वही सम्पूर्ण सफलता प्राप्त करते हैं। इसलिए निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।