डिपो से राशन न मिलने पर लोगों ने किया हाईवे जाम, नारेबाजी

धनौला/बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी बसर कर रहे राशन कार्ड धारकों ने पंजाब सरकार की तरफ से मिलने वाली मुफ्त गेहूं नहीं मिलने के रोष में शनिवार को धनौला बस स्टैंड नजदीक बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धरना देकर रोड़ जाम कर दिया। इस अवसर पर कार्ड धारकों ने पंजाब सरकार व डिपो होल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें:– भूरा गांव में घर में घुसकर फायरिंग, भाई-बहन घायल

राशन कार्ड लाभार्थी राजिंदर कौर व संत कौर ने बताया कि पिछले छह माह से उन्हें राशन कार्ड पर मिलने वाली गेहूं नहीं मिली है। वह गेहूं लेने के लिए सुबह होते ही लाईनों में आकर लग जाते हैं परंतु जब उनकी बारी आने लगती है तो या डिपो होल्डर की मशीन खराब हो जाती है या गेहूं का कोटा पूरा होने की बात कहकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है। 74 वर्षीय मेवा सिंह ने कहा कि उसे राशन कार्ड पर मिलने वाली गेहूं दो बार नहीं मिली।

रोष प्रदर्शन कर रहे हरनेक सिंह, बलवीर सिंह ने बताया कि डिपो होल्डर अपने चहेतों की पहले पर्ची काटकर उन्हें राशन वितरित कर रहे हैं जबकि अन्य जरुरतमंद लोग कई माह से गेहूं न मिलने के कारण निराशा के आलम से गुजर रहे हैं। लाभार्थी शरणजीत सोनी ने कहा कि वह बेहद गरीब हैं व उसकी पत्नी गर्भवती है। वह तीन बार गेहूं लेने के लिए लाईनों में लग चुका है परंतु अभी तक उसे गेहूं नही मिली है।

लाभार्थियों ने मांग की कि डिपो होल्डरों की जांच होनी चाहिए व गरीबों को गेहूं मुहैया करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें गेहूं न मिला तो वह संघर्ष को ओर तेज करेंगे। इस मौके पर पहुंचे थाना धनौला के प्रभारी लखविंदर सिंह ने लोगों को शांत करने के लिए राशन वितरण विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। राशन वितरण अधिकारियों व डिपो होल्डरों की सोमवार को बैठक रखी गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।