खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: प्रताप स्कूल के दो खिलाड़ियों मयंक और पारस ने साउथ कोरिया में आयोजित एशियन कुराश चैंपियनशिप-2025 में भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर ना केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश को गौरवांवित किया है। सपनों की उड़ान: खेतों से कोरिया तक का सफर – मयंक ने कैडेट वर्ग के 71 किलोग्राम भारवर्ग में और पारस ने जूनियर वर्ग के 90 किलोग्राम में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए जीत दर्ज की। जब दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय उड़ान से स्वदेश लौटे तो दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों, फूलों और जयकारों के साथ उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। Kharkhoda News
इस मौके पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओम प्रकाश दहिया, अकादमिक निदेशक डॉ. सुबोध दहिया, प्राचार्या दया दहिया, कुराश एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विक्रांत कुमार, कोच रोहित दहिया व अन्य गणमान्य लोगों ने विजेताओं को बधाई दी। डॉ. सुबोध दहिया ने कहा स्कूल केवल शिक्षा नहीं, बल्कि खेलों में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं देता है। यह ग्रामीण भारत में विश्वस्तरीय प्रतिभाओं की नर्सरी बन चुका है। विजेताओं को देशी घी व स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया। Kharkhoda News
विजेता खिलाड़ियों ने कहा कि अपनी सफलता का श्रेय स्कूल, कोच व माता-पिता को दिया। अब हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक है और हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– भूमिहीन को जमीन दिलाने के लिए आंदोलन का ऐलान