स्टेट ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों जीते 6 पदक

Kharkhauda
Kharkhauda स्टेट ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों जीते 6 पदक

खरखौदा, सच कहूं /हेमंत कुमार। हरियाणा स्टेट ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता बहादुरगढ़ में आयोजित हुई, जहाँ खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल और मेहनत का परिचय दिया।

पदक विजेता खिलाड़ी

गोल्ड मैडल देवांश लाकड़ा 66 किग्रा, मनीत 77 किग्रा, अनिकेश 73 किग्रा, विपिन 80 किग्रा सिल्वर मैडल योगेश 73 किग्रा, वंश 47 किग्रा विजेता खिलाड़ियों का स्कूल प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया। जिसमें द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया और कोच विनोद गुलिया ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि गोल्ड मैडल विजेताओं का चयन नेशनल ग्रेपलिंग चैम्पियनशिप के लिए हो गया है और उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ये खिलाड़ी पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।