खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda: जिला स्कूली नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 7 स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। पदक विजेताओं में अंडर-14 वर्ग में राहिल, अंडर-17 वर्ग में गजेन्द्र रावत, ओजस दहिया और जैफ दहिया, जबकि अंडर-19 वर्ग में देवांग चौधरी, देव और लक्की रावत शामिल रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इन सभी खिलाड़ियों का स्टेट चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। Kharkhoda
विद्यालय लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का प्रांगण में फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया और कोच संसार दहिया ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने कहा कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी भारतीय नैटबाल टीम का हिस्सा बनेंगे। Kharkhoda
यह भी पढ़ें:– कैराना में अखंड भारत संकल्प बाइक रैली आयोजित