गोहाना में साईंस क्विज प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल रहा प्रथम

Kharkhoda News
गोहाना में साईंस क्विज प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल रहा प्रथम

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। साईंस कनक्लेव कम्पीटीशन (Science Quiz Competition) जो कि भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर, गोहाना में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल की सेजल, उर्वशी व रिंकी ने साईंस क्विज में प्रथम, प्रियंका ने पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान, साईंस एग्जीबीशन में चेष्ठा व पलक ने द्वितीय स्थान, निबंध प्रतियोगिता में रीतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। Kharkhoda News

कुलपति प्रो. सुदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 3100 रू, द्वितीय को 2100 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1100 रू नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विजेता विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, एटीएल इंचार्ज मंजीत व साईंस अध्यापिका सुशीला ने स्वागत किया। सभी ने विजेता विद्यार्थियों को जीतने पर बधाई दी।

इस अवसर पर प्राचार्या दया दहिया ने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार द्वारा विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है जिसमें छात्राएँ व अन्य विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाना, कोडिंग, डिजाइन, रोबोट आदि बनाना सीखते हैं। विद्यालय के विद्यार्थी पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं-साईंस प्रोजेक्ट मेंकिंग, साईंस क्विज, पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं में जीतकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके हैं। विद्यालय में फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायो, लैंग्वेज, मैथ, ज्योग्राफी, कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था है। विद्यालय में निरंतर पाठ्येत्तर गतिविधियों का आयोजन करवाया जाता है। जिसमें विद्यार्थी बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं और अपनी प्रतिभा को उजागर करते हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Air Pollution: पराली को जलाए नहीं प्रबंधन करें, जलाने पर होगा 15 हजार जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here