हेल्पलाइन 112 के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

Kharkhoda News
हेल्पलाइन 112 के प्रति छात्राओं को किया जागरूक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Helpline 112: रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या कॉलेज में प्राचार्य डॉक्टर दर्शन दहिया की अध्यक्षता में कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ द्वारा कानूनी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। डायल 112 के बारे में छात्राओं को जानकारियां दी गई। इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि सभी छात्राओं को अपने मोबाइल फोन में डायल 112 एप डाउनलोड करनी चाहिए। Kharkhoda News

ताकि मुसीबत आने पर सहायता मिल सके। उन्होंने बताया कि यह ऐप मोबाइल फोन का पावर बटन तीन बार दबाने से अपने आप कॉल पुलिस के पास पहुंच जाती है। इसके लिए फोन में ना बैलेंस की आवश्यकता होती है और ना ही सरवर की और ना ही इंटरनेट की आवश्यकता होती है। यह अपने आप ही एक्टिवेट हो जाती है । उन्होंने बताया कि आपका फोन में डायल 112 ऐप है तो फायर, मेडिकल, वूमेन हेल्प आदि की अगर आपको आवश्यकता है तो आप जहां भी कहीं भी मुसीबत में है लोकेशन के साथ अपनी कॉल पुलिस तक पहुंचा सकते हैं। और आपको तुरंत सहायता मिलेगी।

प्राचार्य दर्शन दहिया ने कहा कि सभी छात्राएं डायल 112 के प्रति जागरूक बने और अपने आसपास भी महिलाओं व अन्य नागरिकों को भी जागरूक करें । दूसरी और कन्या कॉलेज में अंग्रेजी विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीए फाइनल वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। प्रश्नोत्तरी का विषय राजा राव रचित कठंपुरा उपन्यास रहा। यह उपन्यास बीए फाइनल की छात्राओं के पाठ्यक्रमों में भी है ।इसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मक एवं विश्लेषण आत्मक दृष्टिकोण को विकसित करना रहा। इसका संचालन डॉक्टर सीमांत तथा डॉक्टर सारिका की देख रेख में हुआ विजेता छात्राओं को प्राचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Jio Phone Prima: जियो का दिवाली धमाका, स्मार्ट फोन को टक्कर देगा 2599 रु. का मोबाइल, धड़ल्ले से चलाइए वॉट्सऐप, फेसबुक