प्रयास स्पेशल स्कूल ने नेत्रहीन छात्रा का बनवारा देकर पेश की अनूठी मिसाल

दिव्यांग बच्चों को समानता का एहसास करवाकर उन्हें जोड़े मुख्य धारा से: पाठक

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय पुराना बस अड्डा स्थित प्रयास स्पेशल स्कूल ने एक नेत्रहीन छात्रा का बनवारा देकर समाज के समक्ष अनूठी मिसाल पेश करते हुए यह संदेश देने का काम किया है कि दिव्यांग जन भी हमारे समाज हिस्सा है तथा इनकी ध्यान रखना हम सब का दायित्व है, क्योंकि हम सब एक दूसरे पर निर्भर है। इस दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम व महिला संगीत का भी अयोजन किया गया, जिसका उपस्थित सभी लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस बारे में जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त आॅडियोलॉजिस्ट एवं स्कूल के मार्गदर्शक चंद्रभूषण पाठक ने बताया कि दिव्यांग स्वाभिमान चैरिटेबल ट्रस्ट की नेत्रहीन छात्रा मीनू का विवाह 30 मार्च को एक निजी स्कूल के सुरक्षाकर्मी मनोज यादव के साथ होना है। जिसका प्रयास स्पेशल स्कूल द्वारा बनवारा दिया गया।

यह भी पढ़ें:– नए शैक्षणिक सत्र से पहले अकादमियों के खिलाफ खड़े हुए प्राइवेट स्कूल

उन्होंने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर चंद्रभूषण पाठक ने कहा कि नि:शक्त बच्चों को सशक्त बनाना ही उनका उद्देश्य है, ताकि दिव्यांग बच्चें अपने आप को किसी भी मायनों में पीछे ना समझे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी हमारे समाज का हिस्सा हैं। इन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य हम सबका है, जिसके लिए दिव्यांग बच्चों को अन्य बच्चों की तरह समानता का एहसास करवाना होगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज से अलग नहीं हैं। उनके सोचने, काम करने के तरीके अलग हैं। इस मौके पर प्रयास स्पेशल स्कूल की प्राचार्या संस्कृति जैन ने उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया।

इस मौके पर प्रयास स्कूल प्रबंधन समिति से रामचंद्र मित्तल, निकेश शाह, दिनेश गोयल, चंद्रभूषण पाठक, अध्यापिका नीलम कुमारी, मोनिका रानी, सुशीला, सुनीता, निशा, इंदु शर्मा, मंजू जैन के अलावा ट्रस्ट के प्रधान चंद्रकांत ठाकुर, महासचिव मदनलाल सहित अनेक बच्चे भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here