शाह सतनाम जी चौक पर ई रिक्शा पलटने से बच्चे की मौत, पीड़ित परिवार ने जाम लगाया

सिरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) शहर के बेगू रोड स्थित शाह सतनाम जी चौक पर ई रिक्शा पलटने के कारण रिक्शा में सवार डेढ़ वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। हादसा होने के बाद मौका मिलते ही चालक फरार हो गया। जिससे पीड़ित परिवार रोष में आ गया और पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाकर चौक पर धरना दे जाम लगा दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार से लिखित में शिकायत मांगी तो परिजनों ने शिकायत नहीं दी और आरोपी को गिरफ्तार करने की जिद्द पर अड़ गए। रात आठ बजे के बाद परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया गया।

यह भी पढ़ें:– फर्जी लॉन एप से सावधान रहे आमजन

जानकारी अनुसार घटना शनिवार देर शाम छह बजे की है। पीड़ित रजनी निवासी पदमपुर राजस्थान ने बताया कि वह अपने डेढ़ वर्ष के बेटे जैयवीन को लेकर अपने मायके प्रीत नगर में आई हुई थी। शनिवार को वह अपने बेटे को लेकर बाजार में स्थित निजी अस्पताल में बुखार की दवाई लेने के लिए गई ‌हुई थी। ऐसे में वह ई रिक्शा में सवार होकर वापस अपने पिता के घर प्रीत नगर में जा रही थी। शाह सतनाम जी चौक पर अचानक एक स्कूटी चालक उनके रिक्शा के सामने आ गया। जिसके कारण रिक्शा चालक ने कट मार दिया और उनका रिक्शा पलट गया।

गोद में लिया उसका बेटा रिक्शा के नीचे आ गया।‌ रिक्शा पलटने के बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को रिक्शा से बाहर निकाल वहां पर स्थित निजी अस्पताल में पहुंचाया । लेकिन डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस दौरान मौके पर ही पुलिस पहुंच गई। लेकिन फिर भी आरोपी रिक्शा चालक वहां से फरार हो गया। जिसके चलते मृतक के परिजन रोष में आ गए और जाम लगा दिया।

घटना स्थल के सामने ही है कीर्ति नगर चौकी, लोग बोले मौके पर नहीं पहुंची पुलिस

वहीं मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना चौकी के बिल्कुल ही सामने है। हादसा होने की सूचना जब पुलिस को दी तो पुलिस का कोई भी कर्मचारी वहां पर नहीं आया। जबकि उन्होंने मामले की सूचना भी दी और तब पुलिस अंदर बैठकर चाय पी रही थी और आरोपी चालक वहां से फरार हो गया। पीड़ित परिवार की ओर से धरना दिए जाने के कारण बेगू रोड पर लंबा जाम लगा रहा। वाहन चालकों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा ।

हादसा होते ही एकत्र हो गई भीड़, मां की बिगड़ी हालत

बच्चे की हादसे में मौत होने की सूचना मिलते ही यहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। ऐसे में मृतक की मां की हालत भी बिगड़ गई और वह बेसूध हो गई। जाम लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजनों को शिकायत देने की बात कही तो परिजन भड़क उठे। मृतक के परिजनों ने चेतावनी देते हुए कहा क‌ि जब तक रिक्शा चालक को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती तब तक वह जाम नहीं खोलेंगे। हालांकि इस दौरान शहर थाना प्रभारी अमित बैनीवाल, सीआईए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, इंस्पेक्टर अवतार सिंह, कीर्तिनगर चौकी प्रभारी आंनद कुमार पुलिस बल के साथ तैनात रहे। करीब 8:15 बजे परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया गया।

मामले की सूचना मिली है। परिजनों से बातचीत की जा रही है।
                                                                               – आनंद कुमार, चौकी प्रभारी, कीर्तिनगर सिरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here