हमसे जुड़े

Follow us

12.5 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी अक़ीदत के साथ ...

    अक़ीदत के साथ अदा की गई रमजान के पहले जुमा की नमाज

    मुल्क की खुशहाली व अमन चैन को रब की बारगाह में उठे हाथ

    सहारनपुर (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) रामपुर मनिहारान सब्र और इबादत के पवित्र (Saharanpur) महीने रमजान के पहले जुमा की नमाज नगर व ग्रामीण क्षेत्र की मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई। नमाज अदा कर रोजेदारों ने अपने गुनाहों से तौबा की।और अपने वतन के साथ साथ पूरी दुनिया मे खुशहाली व अमनो अमान की दुआए मांगी। जुमा की नमाज अदा करने को मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ रही। महिलाओं ने भी समूह बनाकर घरों में नमाज अदा की। माहे रमजान के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अदा की गई।

    यह भी पढ़ें:– राहुल गांधी को लोकसभा से बड़ा झटका, गई सदस्यता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

    इस बार माहे रमजान के पहले रोजे को जुमा आया, जिससे अकीदतमंदों में अधिक उत्साह नजर आया। हल्की बूंदा बांदी के बीच रोजेदार शुक्रवार दोपहर मस्जिद पहुंचे और रमजान के पहले जुमे की नमाज पढ़ी। माहे रमजान के पहले जुमा की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। अकीदतमंद बच्चों को साथ लेकर मस्जिद पहुंचे और नमाज अदा कर अपने मुल्क सहित दुनिया की खुशहाली व अमनो अमान के लिए रब की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं मांगी गई।जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में विशेष प्रबंध किए गए। नमाजियों की अधिक संख्या को देखते हुए मस्जिद के बाहर शामियाने भी लगाए गए। जामा मस्जिद में मौलाना असद मियां ने नमाज से पहले रमजान की फजीलत बयान करते हुए बताया कि रोजे की हालात में इंसान के हाथ, पैर, आंख सहित सभी अंगों का रोजा होता है।

    यानी इंसान रोजे की हालात में बुराइयों से पूरी तरह से बचा रहता है। इस माह में इबादत का सवाब सत्तर गुना मिलता है। मुफ़्ती रय्यान नदवी ने कहा कि माहे रमजान का हर लम्हा खेर का है। बहुत खुश नसीब है वह इंसान जिसको रमजान का मुबारक महीना मिले और वे अपने गुनाह को अल्लाह से माफ करा ले। (Saharanpur) नमाज अदा करने के बाद इफ्तार के लिए फल और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी को अकीदतमंदो की भीड़ बाजारों में उमड़ी। जिससे बाजार गुलजार हो गए। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम मस्जिदों के आसपास तैनात रही।नगर पंचायत की ओर से चूने का छिड़काव व सफाई व्यवथा का विशेष इंतजाम किए गए।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here