प्री सुब्रतो फुटबॉल चैंपियनशिप संपन्न:- शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल बना विजेता

  • विजेता टीम कुरुक्षेत्र में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

सरसा। (सच कहूँ/सुशील कुमार) एमएसजी भारतीय खेल गांव में चल रहा दो दिवसीय प्री सुब्रतो फुटबॉल (लड़के व लड़कियां) चैंपियनशिप मंगलवार को संपन्न हो गई। लड़कों के अंडर-14 व 17 आयु वर्ग में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम विजेता बनी। जबकि अंडर-17 आयु वर्ग लड़कियों में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोधका की टीम विजयी हुई। विजेता टीमों को जिला शिक्षा खेल अधिकारी अनिल कुमार व जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी हरबंस सिंह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

जिलाभर की 15 टीमों ने भाग लिया

विजेता टीमें अब कुरुक्षेत्र में होने वाले राज्यस्तरीय प्री सुब्रतो फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। जिला शिक्षा खेल अधिकारी अनिल कुमार व जिला मौलिक शिक्षा खेल अधिकारी हरबंस सिंह ने बताया कि दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में लड़कों की अंडर-14 व -17 आयु वर्ग में जिलाभर की 15 टीमों ने भाग लिया। जबकि लड़कियों की अंडर-17 आयु वर्ग में तीन टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की विशेषता यह है कि इस टूर्नामेंट में एक टीम में केवल एक ही विद्यालय के खिलाड़ी होते है।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में फुटबॉल कोच सतपाल काका, पीजीटी केवल कुमार, शाह सतनाम जी बॉयज शिक्षण संस्थान के फुटबॉल कोच हरदीप सिंह, डीपीई हरमीत सिंह, पीजीटी नवजीत सिंह, जेबीटी सुरेश कुमार, पीजीटी गुरप्रीत सिंह, डीएफए रैफरी धर्मबीर सिंह, एसपीएस ऐलनाबाद के फुटबॉल कोच सार्थक जाखड़ व कोच कवल कुमार ने अपना विशेष सहयोग दिया।

दूसरे दिन लड़कों के अंडर-14 आयु वर्ग में फाइनल मुकाबला शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल व राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भावदीन के मध्य हुआ। जिसमें शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की टीम विजेता बनी। अंडर-17 आयु वर्ग में निर्णायक मैच ओढां व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें भी शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया। लड़कियों के अंडर-17 आयु वर्ग में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोधका की टीम विजेता बनी।

विजेता बोले, पूज्य गुरु जी द्वारा दिये गए खेल टिप्स की बदौलत मिली जीत

शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल की विजेता टीम ने अपनी जीत का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए कहा पूज्य गुरु जी द्वारा दिये गए खेल टिप्स की बदौलत ही हमें ये मुकाम हासिल हुआ है और हमारी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी काबलयित का लोहा मनवाते हुए जीत हासिल करेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here