मरकर भी ‘अमर सेवा कर अमर हो गई माया देवी इन्सां

  • मेडिकल रिसर्च में काम आएगी माया देवी इन्सां की मृत देह

  • द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल सहारनपुर के भावी चिकित्सक करेंगे मृत देह पर शोध

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक कल्याण नगर के जोन नंबर 1 के भंगीदास नीरज इन्सां व अशोक इन्सां की चाची रहमत कॉलोनी निवासी मायादेवी इन्सां (83) मंगलवार सुबह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजी। उनके मरणोपरांत स्वजन ने उनकी अंतिम ख्वाहिश को पूरा करते हुए सचखंडवासी माया देवी इन्सां की पार्थिव देह मेडिकल शोध कार्यो के लिए उत्तरप्रदेश के सहारनपुर स्थित द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल खुशहालपुर को दान कर दिया। जहां उनकी मृत देह पर मेडिकल के विद्यार्थी विभिन्न बीमारियों पर रिसर्च करेंगे।

सचखंडवासी की आखिरी ख्वाहिश को स्वजन ने किया पूरा

दरअसल रहमत कॉलोनी गली नंबर 4 निवासी सचखंडवासी माया देवी इन्सां के मंगलवार सुबह अपनी श्वास रूपी पूंजी पूरी करके सतगुरु के चरणों में ओड़ निभा गई। उन्होंने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जीते जी मरणोपरांत शरीरदान का लिखित में संकल्प लिया हुआ था। उनके मरणोपरांत स्वजनों ने उनकी आखिरी इच्छा के मुताबिक उनकी मृत देह को मेडिकल शोध कार्यो के लिए द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल खुशहालपुर, सहारनपुर उत्तरप्रदेश को दान कर दिया।

इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास से अरदास का शब्द बोलकर माया देवी इन्सां के पार्थिव देह को फूलों से सज्जी एंबुलेंस में रखा गया और उपस्थित साध-संगत, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनों व उनके रिश्तेदारों-सगे संबंधियों की ओर से शाह सतनाम जी धाम के मुख्य द्वार तक सचखंडवासी की शवयात्रा निकाली गई। इस दौरान साध-संगत ने शरीरदानी माया देवी इन्सां अमर रहे, अमर रहे व जब तक सूरज चांद रहेगा, माया देवी इन्सां तेरा नाम रहेगा, के गगनभेदी नारे लगाए। तदुपरांत उपस्थिजनों ने शाह सतनाम जी धाम के मुख्य गेट से एंबुलेंस को नम आंखों से मेडिकल कॉलेज के लिए रूखस्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक कल्याण नगर कमेटी के जिम्मेवार, रहमत कॉलोनी की साध-संगत व संगे संबंधी व रिश्तेदार मौजूद रहे।

 बेटी व पुत्रवधु ने दिया अर्थी को कंधा

वहीं सचखंडवासी की अंतिम विदाई के समय पूज्य गुरु जी द्वारा बेटियों का मान बढ़ाने के लिए शुरू की गई बेटा-बेटी एक समान मुहिम के तहत सचखंडवासी माया देवी इन्सां की बेटियां प्रियंका इन्सां, प्रवीण इन्सां व पुत्रवधु सत्या इन्सां ने अर्थी को कंधा देकर समाज के अच्छा संदेश दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।