मरणोपरांत शरीरदान कर अमर हो गई ‘प्रीति रानी इन्सां’

Preeti Rani Insan sachkahoon

परिजनों ने मेडिकल शोध के लिए मृत देह की डोनेट

सच कहूँ/तरसेम सिंह, जाखल। लेकर कहां कुछ वापिस जाना है, यह शरीर भी अब दान है…। इन पंक्तियों को वास्तविक अर्थों में चरितार्थ कर दिखाया है ब्लॉक जाखल से 15 मेंबर सोनू इन्सां के भाई प्रमोद इन्सां की धर्मपत्नी प्रीति रानी इन्सां ने। जिनके मरणोपरांत उनके परिजनों ने उनकी पार्थिव देह को मेडिकल रिसर्च हेतु दान कर दिया। जहां अब मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी उनकी मृतक देह पर विभिन्न बीमारियों पर शोध करेंगे। ब्लॉक भंगीदास अरतीश कुमार इन्सां एवं राजेंद्र कुमार बारू व देवेंद्र कक्कड़, शिव कुमार, सोनू गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया की मास्टर कॉलोनी निवासी प्रीति इन्सां अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। उन्होंने जीते-जी मरणोपरांत शरीरदान करने का लिखित में संकल्प लिया हुआ था। जिस पर फूल चढ़ाते हुए उनके पति प्रमोद इन्सां एंव उनके भाई रिंकू इन्सां, ब्लॉक 15 मेंबर सोनू इन्सां उनकी माता अनीता देवी ने अपनी सचखंड वासी वासी बहूं के मरणोपरांत मृतदेह मेडिकल कॉलेज हापुड़ को दान की।

बेटी ने दिया अर्थी को कंधा

अंतिम विदाई के अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा-बेटी एक सम्मान का अनुसरण करते हुए उनकी बेटी ने उनकी अर्थी को कंधा देते हुए उनकी पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस तक पहुंचाया। और बेटा बेटी एक समान मुहिम को सार्थक किया। मंडी में प्रीति इन्सां अमर रहे…के नारे लगाते हुए अंतिम यात्रा निकाली गई।

समाज के लोगों ने की मुहिम की सराहना

इस दौरा एडवोकेट दीपक कुमार और लेबर मजदूर संघ हरियाणा प्रधान मुकेश मौर्य ने मानवता भलाई के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के मार्गदर्शन में देशभर में चलाई जा रही देहदान और नेत्रदान संकल्प की मुहिम अब जोर पकड़ने लगी है। इस अवसर पर भारी संख्या में डेरा सच्चा सौदा द्वारा गठित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, रिश्तेदार, सगे संबंधी, व डेरा श्रद्धालु मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।