अभिभावकों ने ली बच्चों की गतिविधियों और परिणामों की जानकारी

parent teachers meeting sachkahoon

शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में आईक्यूएसी के तत्वाधान में शुक्रवार को छात्रों के अभिभावक और अध्यापकों की बैठक का कार्यक्रम रखा गया। इस आयोजन में सैकड़ो अभिभावकों ने कॉलेज पहुँच कर अपने बच्चों की गतिविधियों और परिणामों की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम को सफल और उपयोगी बनाने के लिए कॉलेज प्रशासक डॉ. एसबी आंनद और वाईस प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने सभी अध्यापकों को निर्देश दिए कि पहले अभिभावकों को फोन करके बैठक के बारे मे सूचित किया जाए और हर छात्र का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाए ताकि बच्चों की गतिविधियों के बारे में अभिभावकों के साथ विस्तार से विचार विमर्श करके बच्चों की कमियां दूर कर सके और उनकी पढ़ाई, खेलों या अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अभिरुचियों को बढ़ाया जा सके ।

कॉलेज की इस पहल की अभिभावकों ने खूब सराहना की और कॉलेज के फीडबैक कॉलम में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया के शाह सतनाम जी कॉलेज बच्चों का हर तरह से विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है हमारे बच्चों के सर्वांगीण विकास की कोशिशों को देख कर हमें सच मे खुशी मिली है और हम संतुष्ट है के हमारे बच्चें नशामुक्त और रैगिंग मुक्त माहौल में पढ़ते हुए सही मार्ग पर चल रहे हैं।

वहीं गूगल मीटिंग के माध्यम से जुड़े अभिभावकों ने भी कॉलेज के प्रयास की प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।