हमसे जुड़े

Follow us

10.7 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा जन संवाद कार्...

    जन संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया ऐलान

    Manohar Lal
    योजना पर विचार कर रही हरियाणा सरकार

    45 से 60 साल के अविवाहितों को पेंशन की तैयारी

    • योजना पर विचार कर रही हरियाणा सरकार

    करनाल (सच कहूँ/यशविन्द्र)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि प्रदेश में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरूष एवं महिला को पेंशन देने की योजना पर सरकार विचार कर रही है। इस योजना पर सरकार करीब एक माह के अंदर फैसला लेगी। मुख्यमंत्री रविवार को करनाल जिले के गांव कलामपुरा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गांव कलामपुरा के सामुदायिक केन्द्र के प्रांगण में पौधारोपण भी किया। जन संवाद में एक 60 वर्ष के अविवाहित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशन संबंधी शिकायत रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने उक्त घोषणा की। Manohar Lal

    गाँव कलामपुरा को मिली संस्कृति मॉडल स्कूल की सौगात | Manohar Lal

    मनोहर लाल ने गाँव कलामपुरा में संस्कृति मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने राजकीय स्कूल के नए भवन का निर्माण करने और काछवा से कलामपुरा तक सड़क का अगले दो महीने में निर्माण करने के लिए भी अधिकारियों को आदेश दिए। इसके अलावा राजकीय स्कूल में वॉलीबॉल खेल मैदान बनाने के साथ-साथ तालाब का जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की। इसके अलावा सरपंच द्वारा रखी गई 19 मांगों का अध्ययन करने के बाद सभी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

    करनाल के सभी गाँवों में मिलेगी इंटरनेट सेवा | Manohar Lal

    मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को आदेश दिए कि करनाल के सभी गाँवों में बीएसएनएल के सहयोग से इंटरनेट सेवाएं दी जाएं। आज के समय में 70 से 80 प्रतिशत कार्य आॅनलाईन प्रणाली से किए जाते हैं। इसलिए गाँव में इंटरनेट सेवा का होना जरूरी है और करनाल पहला ऐसा जिला होगा, जहां प्रत्येक गांव में बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा उपलब्ध होगी।

    हर गांव में मिलेगी बैंक की मोबाईल सेवा | Jan Samvad Karyakram

    उन्होंने गांव कलामपुरा में बैंक खोलने की मांग पर बोलते हुए कहा कि जिस गांव में कॉपरेटिव बैंक की शाखा नहीं है। उस गांव में एलडीएम के माध्यम से दूसरे बैंक की मोबाईल सेवा का लाभ दिया जाए। मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक की समस्या को दूर करने के लिए वे स्वयं लोगों के बीच जा रहे हैं और जन संवाद कार्यक्रम के दौरान एक-एक समस्या का समाधान करने के उपरांत संबंधित व्यक्ति को दूरभाष या फिर एसएमएस के जरिए फीडबैक भी दिया जा रहा है।

    नौकरियों के लिए अब नहीं चलती खर्ची-पर्ची | Manohar Lal

    मुख्यमंत्री ने लोगों से पारदर्शी तरीके से नौकरी मिलने के बारे में पूछा तो एक युवा ने बताया कि अब नौकरियों के लिए किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ती। गांव के दो लड़के सरकारी सेवा के लिए चयनित हुए हैं। दोनों में से किसी को भी किसी सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का जीवन सुखी हो, इसी ध्येय के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।

    मुख्यमंत्री ने जूडो-कराटे में आजमाए हाथ

    करनाल में रविवार की सुबह शहर के मुख्य बाजार में स्थित वाल्मीकि चौक (घंटाघर) पर भव्य ढंग से राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता के उत्साहवर्धन के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। राहगिरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जूडो-कराटे प्रतियोगिता में हाथ आजमाए और प्रतिद्वंदी को पटखनी दी। उन्होंने कहा कि खेल स्पर्धा बुद्धि का खेल है, इसमें दांव पेंच से मैच को जीता जाता है। इसलिए सभी युवा खिलाड़ियों को दांव पेंच अच्छे से सीखने चाहिए और प्रतियोगिता में पदक हासिल करके अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। Manohar Lal

    यह भी पढ़ें:– जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here