नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर

new government sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार (New Government) के बुधवार को खटकड़कलां में होने वाले शपथ समारोह के लिये सौ एकड़ में बने पंडाल को सजाया संवारा जा रहा है। भगवंत मान कल शहीदेआजम भगत सिंह के पैतृक गांव में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कुछ मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है लेकिन इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पार्टी के नेता इस मौके पर शिरकत करेंगे।

मान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पूरे पंजाब के लोगों को न्यौता दिया है कि वे समारोह स्थल पर पहुंचकर नयी सरकार (New Government) को अपना आशीर्वाद दें। मान ने प्रसिद्ध पंजाबी लोक गायक गुरदास मान को आने का न्यौता दिया है। उन्होंने सभी से बसंती पग तथा चुन्नी पहनकर आने का आग्रह किया है।

समारोह स्थल का कल मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव वेणु प्रसाद ने जायजा लिया। वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा तथा तैयारियोेंं को लेकर मौके पर डटे हुये हैं। गौरतलब है कि सोमवार को मान ने सांसद पद से इस्तीफा देकर पंजाब की कमान संभालने की तैयारी शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here