राष्ट्रपति ने LPU के छात्र चुक्कला को राष्ट्रपति भवन में किया सम्मानित

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के एमबीए के छात्र चुक्कला पारधासरदी को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020-21 से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार एलपीयू के छात्र को एनएसएस स्वयंसेवक के रुप में उसकी अनुकरणीय और सराहनीय समाज सेवा के लिए दिया गया है। वर्तमान में, पुरस्कार विजेता छात्र पंजाब में एलपीयू के मित्तल स्कूल आॅफ बिजनेस में पढ़ रहा है। उसे इस संदर्भ में एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार, पदक, और प्रमाण पत्र मिला है।

भारत के माननीय राष्ट्रपति ने एनएसएस दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में एनएसएस स्वयंसेवकों, इकाइयों और विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2020-21 से सम्मानित किया है। इस अवसर पर देश भर से कुल 42 स्वयंसेवकों को तीन श्रेणियों के तहत सम्मानित किया गया। एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मि मित्तल ने समाज की आवश्यक सेवाओं में लगन से लगे निस्वार्थ स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने विजेता से समाज के लाभ के लिए जीवन भर इस तरह की भावना को बनाए रखने का आह्वान भी किया। नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) का रहने वाला एलपीयू का स्टूडेंट चुक्कला पारधासरदी देश के पहले नागरिक के माध्यम से राष्ट्रपति भवन में प्रतिष्ठित सम्मान पाकर बेहद खुश हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here