
Real Estate: गुरुग्राम। रियल एस्टेट के क्षेत्र में उस समय तहलका मच गया, जब गुरुग्राम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के ट्रंप टावर में 298 फ्लैट लांच होने के साथ ही हाथों-हाथ बिक गए। इसके साथ ही रियल एस्टेट के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया। गुरुग्राम के सेक्टर-69 में ट्रंप टावर-2 बन रहा है। जिस तरह से लोगों ने फ्लैट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई, उससे यह भी पता चला कि लोगों को ट्रंप टावर में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए कितनी बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही फ्लैट्स की बिक्री शुरू की गई, लोगों ने धड़ाधड़ बुकिंग शुरू कर दी। एक ही दिन में सभी 298 फ्लैट बिक गए। इनकी कीमत 3250 करोड़ बताई जा रही है। Gurugram News
ट्रंप टावर अभी निर्माणाधीन है। काम पूरा नहीं हुआ है
ट्रंप टावर अभी निर्माणाधीन है। काम पूरा नहीं हुआ है। इनकी बिक्री की शुरूआत बुधवार को की गई। वैसे तो गुरुग्राम में 200 करोड़ रुपये प्रति फ्लैट की बिक्री से इतिहास बन चुका है, लेकिन एक ही दिन में किसी सोसायटी के इतने फ्लैट शायद पहली बार बिके हैं।
माना जा रहा है कि लोगों ने इसे स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखा है कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी में प्रॉपर्टी ले रहे हैं। इसलिए लोगों की यहां फ्लैट खरीदने में इतनी ज्यादा रुचि रही।डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी के इन लग्जरी फ्लैट्स की कीमत 8 करोड़ से लेकर 15 करोड़ रुपए प्रति फ्लैट तक बतायी जा रही है। फ्लैट का क्षेत्रफल 300 से 400 वर्ग गज है। यहां 125 करोड़ रुपये के पेंट हाउस भी बनाए जा रहे हैं। वर्तमान में भारत में ट्रम्प ब्रांड के पांच लग्जरी आवासीय परिसर हैं। ये मुंबई, पुणे, गुरुग्राम में दो और कोलकाता में हैं।
महंगे और ब्रांडेड फ्लैट की बढ़ रही मांग
जिस तरह से ट्रंप टावर में एक ही दिन में सभी फ्लैट हाथों-हाथ बिके हैं, इससे पता चलता है कि देश में महंगे व ब्रांडेड फ्लैट की मांग में इजाफा हो रहा है। ट्रंप की कंपनी का यह प्रोजेक्ट स्मार्ट वर्ल्ड, ट्रिबेका और द ट्रम्प आॅर्गनाइजेशन ने संयुक्त रूप से बनाया है। इस प्रोजेक्ट में 51 मंजिल की दो इमारतें हैं। स्मार्ट वर्ल्ड डेवलपमेंट कंस्ट्रक्शन और कस्टमर एक्सपीरियंस का काम देख रही है। Gurugram News
ndia-Pakistan:पीओके को लेकर रक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान!