पावन ‘सत्संग भंडारे’ को लेकर हनुमानगढ़ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस

Hanumangarh
प्रैस कॉन्फे्रंस के दौरान हनुमानगढ़ के जिम्मेवार सेवादार।

नशों पर नकेल के लिए ‘Saint MSG’ हैं अनथक प्रयासरत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ/लखजीत इन्सां)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने के लिए चलाई गई डेप्थ मुहिम (Depth Campaign) के तहत 21 मई को सत्संग भंडारे का आयोजन किया जाएगा। हनुमानगढ़ टाऊन की धान मंडी में होने वाले पावन भंडारे का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे से किया जाएगा। डेप्थ मुहिम के तहत नशों में जीवन बर्बाद कर रहा इंसान गुरू जी की विधि अनुसार हर प्रकार का नशा छोड़ देता है, इसी कड़ी में हनुमानगढ़ (Hanumangarh) क्षेत्र में जन जागरूकता लाने के लिए इस सत्संग भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– एलआईसी का धमाल, बनाए आपको मालामाल

हनुमानगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता में 85 मैम्बर दिलराज इन्सां ने बताया कि सत्संग भंडारे की खुशी में विशाल नामचर्चा (Naamcharcha) आयोजित की जाएगी। नामचर्चा में बड़ी तादाद में साध-संगत हिस्सा लेगी। सत्संग पंडाल में लगाई गई बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर पूज्य गुरु जी के वचनों को चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नशे रूपी दैत्य के कारण घरों के घर बर्बाद हो रहे हैं तथा समाज में लड़ाई-झगड़े बढ़ रहे हैं।

इसलिए पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) की साध-संगत नि:स्वार्थ भाव से नशा करने वाले लोगों के घर-घर जाकर उनका नशा छुड़वा रही है, जिससे उनके घरों में खुशहाली आ रही है। उन्होंने बताया कि नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करती एक डॉक्यूमेंट्री नामचर्चा स्थल पर चलाई जाएगी। इसमें दिखाया जाएगा कि नशा इंसान के लिए कितना नुकसानदायक है। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आमजन को भी नशा छुड़ाने की मुहिम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

85 मैम्बर रणजीत सिंह ने बताया कि जब हम पूज्य गुरू जी की बताई विधि अनुसार नशा मुक्त होकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो आमजन इस विधि से अंजान क्यों रहे। सामाजिक प्रतिष्ठा व मान मर्यादा का हनन करने वाले नशे रूपी दैत्य को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां अनथक प्रयासरत हैं। नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए जन जागरूकता के अनेक गानों के माध्यम से भी लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ साध-संगत गाँव-शहरों में नशे रूपी दानव के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चला रही है।

बता दें कि बेपरवाह साईं शाह मस्ताना (Sai Shah Mastana) जी महाराज ने 29 अप्रैल 1948 को डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की और इसके पश्चात मई महीने में पहला सत्संग फरमाया। इसलिए मई महीने को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए सत्संग माह भंडारे के रूप में मना रही है। इस अवसर पर सुमन कामरा, गोकुल इन्सां, सोहन लाल नागपाल, हरीश कुमार व बलजीत सिंह इन्सां उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here