Narendra Modi In G20: जोहान्सबर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुँचे, जहाँ सम्मेलन स्थल पर पहुँचते ही राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने उनका हार्दिक स्वागत किया। वैश्विक नेताओं की इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मुलाक़ात इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी हुई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन मुस्कुराहट और नमस्ते के साथ किया तथा सौहार्दपूर्ण बातचीत की। हाल के वर्षों में भारत और इटली के रिश्तों ने नई मज़बूती प्राप्त की है। G20 News
इससे पहले, जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में आयोजित 51वें जी-7 सम्मेलन के दौरान भी दोनों नेताओं की द्विपक्षीय बैठक हुई थी। उस समय दोनों ने भारत–इटली सहयोग को नए आयाम देने और विविध क्षेत्रों में सहभागिता का विस्तार करने के संकल्प को दोहराया था।
सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी को एक ऊर्जावान और प्रेरणादायी राजनीतिक नेतृत्व करार दिया था। इटली की प्रधानमंत्री की आत्मकथा “आई एम जॉर्जिया” के भारतीय संस्करण की प्रस्तावना लिखते हुए पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच गहराते सांस्कृतिक, सामाजिक और रणनीतिक संबंधों का उल्लेख किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत और इटली के रिश्ते साझी सांस्कृतिक धरोहर, समुदाय-केन्द्रित सोच और नारी-शक्ति के सम्मान जैसे मूल्यों पर आधारित हैं। G20 News
दूसरी ओर, जॉर्जिया मेलोनी ने भी कई अवसरों पर भारत–इटली दोस्ती को मजबूत बताते हुए पीएम मोदी के प्रति सराहना व्यक्त की है। इटैलियन एजेंसी एडनक्रोनोस के अनुसार, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखे गए शब्द उनके लिए अत्यंत सम्मानजनक और प्रेरक हैं, जो दोनों देशों के बीच गहरे विश्वास और परस्पर सम्मान को दर्शाते हैं।
इटली की प्रधानमंत्री ने कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएँ भी दी थीं, जिसके लिए पीएम मोदी ने आभार व्यक्त करते हुए द्विपक्षीय साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने की आशा जताई थी। हाल ही में हुई टेलीफोन वार्ता में भी दोनों नेताओं ने भारत–इटली रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने पर सहमति जताई और मेलोनी ने 2026 में भारत में आयोजित होने वाले एआई इम्पैक्ट समिट के लिए अपना समर्थन प्रकट किया। G20 News















