Prime Minister Modi’s statement: प्रधानमंत्री मोदी इजरायल-हमास शांति समझौते पर खुश

National Sports Day 2025
PM Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल और हमास के बीच हाल ही में हुए शांति समझौते का स्वागत किया है। उन्होंने इस समझौते को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘पीस प्लान’ का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व की सराहना की। Israel-Hamas News

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर लिखा, “हम राष्ट्रपति ट्रंप के ‘पीस प्लान’ के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं। यह प्रधानमंत्री नेतन्याहू के मजबूत नेतृत्व का प्रतीक है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि इस समझौते से बंधकों की रिहाई और गाजा में मानवीय सहायता बढ़ेगी, जिससे प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी और स्थायी शांति स्थापित होगी।

भारत में इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने प्रधानमंत्री मोदी की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए धन्यवाद कहा। राजदूत ने पहले भी कहा था, “हमारे सभी बंधकों को रिहा करने के समझौते तक पहुंचने में इजरायली प्रतिनिधिमंडल और सभी संबंधित व्यक्तियों के प्रयासों के लिए आभारी हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विशेष धन्यवाद। हमें आशा है कि जल्द ही शांति स्थापित होगी और आतंकवादी खतरों से मुक्ति मिलेगी। भारत के निरंतर समर्थन की हम सराहना करते हैं।” Israel-Hamas News

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि इजरायल और हमास शांति समझौते के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे “ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण कदम” बताते हुए कहा कि यह दो साल से जारी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति है। समझौते के अनुसार, हमास सभी बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजरायल अपनी सेना को सहमति अनुसार पीछे हटाएगा। यह अमेरिकी राष्ट्रपति के 20-सूत्रीय पीस प्लान का पहला चरण है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इस समझौते को स्वीकार करते हुए इसे कूटनीतिक सफलता और इजरायल के लिए राष्ट्रीय व नैतिक जीत बताया। Israel-Hamas News