लेखक जापानी, हिन्दी-पंजाबी में बात करें Tomio Mizokami

Tomio Mizokami
जापान के प्रसिद्ध लेखक तोमियो मिजोकामी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बातचीत करते हुए।

जी-7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जी-7 के (Tomio Mizokami) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं। वहां पहुंचकर उन्होंने जापान के प्रसिद्ध लेखक और देश के पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित तोमियो मिजोकामी के साथ मुलाकात की। जापानी होते हुए भी मिजोकामी हिन्दी और पंजाबी बोलने में निपुण हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिन्दी में बातचीत की।

यह भी पढ़ें:– मोदी सरकार ने दिल्ली के काम रोकने के लिए अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा: आप

भारतीय संस्कृति और साहित्य को लोकप्रिय बनाने के लिए किए सराहनीय प्रयत्न

बता दें कि प्रोफेसर (Tomio Mizokami) एक प्रतिष्ठित हिन्दी-पंजाबी भाषाविद् हैं। उन्होंने जापान में रहते हुए भारतीय संस्कृति और साहित्य को लोकप्रिय बनाने के लिए सराहनीय प्रयत्न किए हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मिजोकामी ने जापान में अगले विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री को राजी कर लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा है कि हिरोशिमा में, मुझे प्रोफेसर (Tomio Mizokami) के साथ बातचीत करके खुशी हुई। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित, वह एक प्रतिष्ठित हिंदी और पंजाबी भाषाविद् हैं। उन्होंने जापान के लोगों के बीच भारतीय संस्कृति और साहित्य को लोकप्रिय बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here