गरीब बालिकाओं के लिए लगेगा समर कैंप

Bulandshahr News
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष राकेश मित्तल ने किया।

भारत विकास परिषद गौरव शाखा की घोषणा

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। भारत विकास परिषद गौरव की तृतीय कार्यकारणी सभा का आयोजन शुक्रवार की देर शाम आर आर होटल (R R Hote) में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष राकेश मित्तल ने दीप प्रज्वलित करके किया। अपने संबोधन में मित्तल ने कहा कि समाज सेवा सच्ची ईश सेवा है। सभी को बढ़ चढ़ कर समाज सेवा में भरपूर सहयोग करना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से गरीब बालिकाओं की सहायता के लिए समर कैंप लगवाने का निर्णय लिया गया। सैंट मोमिना स्कूल में 25 मई से 31 मई तक चलने वाले इस कैंप में गरीब बालिकाओं को मेहंदी, सिलाई कढ़ाई, पाक विद्मा, ब्यूटी पार्लर आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– आशीर्वाद स्कीम: मई 2022 से नवम्बर 2022 तक बरनाला में 398 लाभपात्रियों को 2 करोड़ जारी

बैठक में गंगा दशहरा पर्व पर 29 मई को मीठे शरबत का वितरण करने का भी निर्णय लिया गया

बैठक की अध्यक्षता राकेश मित्तल ने की तथा संचालन मनीष मांगलिक ने किया। इस अवसर पर विजय गर्ग राजकुमार अग्रवाल सीमा गर्ग राजेन्द्र गोयल नीता गोयल रेनू गर्ग पूनम बंसल, मंजू कंसल डॉ अनिल कुमार,मनवीर सिंह, अशोक कुमार कंसल, राकेश कुमार, सुशील कुमार दिनेश कुमार पूनम मांगलिक आदि मौजूद रहे।