आशीर्वाद स्कीम: मई 2022 से नवम्बर 2022 तक बरनाला में 398 लाभपात्रियों को 2 करोड़ जारी

Aashirwad Scheme
सांकेतिक फोटो

एक परिवार की दो बेटियों को दी जा रही राशि

बरनाला। (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह) पंजाब सरकार की आशीर्वाद स्कीम (Aashirwad Scheme) के तहत मई 2022 से नवम्बर 2022 तक जिला बरनाला में 398 लाभपात्रियों को 2 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। पंजाब सरकार द्वारा आशीर्वाद स्कीम के तहत अनुसूचित जाति, पिछड़ी श्रैणियों व आर्थिक तौर पर पिछड़े परिवारों की बेटियों को शादी के समय व विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को दोबारा शादी करने पर 51000 रुपए रुपये की वित्तीय सहायता आशीर्वाद स्कीम के तौर पर उनके बैंक खातों में डायरैक्टर, सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग, मुख्य दफ्तर मोहाली द्वारा आनलाईन भेजी जाती है।

यह भी पढ़ें:– Jaipur: डेरा श्रद्धालुओं की पूज्य गुरु जी से की प्रार्थना लाई रंग, बच्चा सकुशल निकला बाहर

बरनाला में इस स्कीम के तहत 2 करोड़, 2 लाख, 98 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई है। प्राप्त राशि लाभपात्रियों के बैंक खातों में आॅनलाईन भेजी जा चुकी है। इस संबंधी बात करते गुरिन्द्रजीत सिंह धालीवाल ने बताया कि इस स्कीम के तहत 51,000 रुपये की राशि दी जाती है। यह स्कीम एक परिवार की दो बेटियों तक सीमित है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से आशीर्वाद स्कीम (Ashirwad Yojana) का लाभ लेने के लिए आॅनलाईन पोर्टल पर अप्लाई किया जा सकता है।

अगर आनलाईन दरखास्त देते समय कोई परेशानी आती है तो तहसील सामाजिक न्याय व अधिकारिता अफसर, बरनाला व तपा के दफ्तर में संपर्क किया जा सकता है। इस स्कीम का लाभ उन लाभपात्रियों को दिया जाता है , जिन परिवारों की वार्षिक आमदन 32790 रुपये से कम हो व बेटी की आयु शादी के समय 18 साल से कम न हो।

क्या कहते हैं डिप्टी कमिशनर

डिप्टी कमिशनर पूनमदीप कौर ने कहा कि आशीर्वाद स्कीम (Punjab Ashirwad Scheme) के तहत जिला बरनाला में 398 लाभपात्रियों को 2 करोड़ से अधिक रूपये जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि योग्य परिवार की बेटी को यह सरकारी स्कीम मिल रही है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद सरकारी स्कीम का अधिक से अधिक लाभ हासिल करें।