शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानाध्यापक सुभाषचंद सम्मानित

Kairana News
Kairana News: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रधानाध्यापक सुभाषचंद सम्मानित

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई में स्थित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाषचंद को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव(एनईसी)-2025 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। इस दौरान देश की प्रथम आईपीएस महिला अधिकारी तथा दिल्ली प्रदेश की पूर्व पुलिस कमिश्नर डॉ. किरण बेदी समेत प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रही। Kairana News

विगत 06 व 07 अगस्त को शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था पल्स नाइन वन मीडिया द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में स्थित त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव (एनईसी)-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें देश की प्रथम आईपीएस महिला अधिकारी तथा दिल्ली प्रदेश की पूर्व पुलिस कमिश्नर डॉ. किरण बेदी मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रही। उनके अलावा, प्रोफेसर टीजी सीताराम, डॉ. अनिल सहस्रबुद्धे सरीखे प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद रहे। Kairana News

इस दौरान खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई में स्थित संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व गांव कण्डेला निवासी सुभाषचंद को प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया है। सुभाषचंद को सम्मानित किए जाने से उनके परिजनों, शुभचिंतकों एवं शिक्षक स्टाफ में हर्ष व्याप्त है। उन्हें शुभकामनाएं ज्ञापित किये जाने का सिलसिला बरकरार है। विदित रहे कि सुभाष चंद भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) के शिक्षक प्रकोष्ठ के कैराना ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर भी नियुक्त है।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan News: राजस्थान की लाखों बहनों की हो गई बल्ले-बल्ले, सीएम भजन लाल शर्मा ने कर दिया बड़ा ऐलान