महिला कैदी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप
मुंबई: भायखला जेल में महिला कैदी की मौत के मामले में जेलर और 5 लेडी गार्ड्स को शनिवार को अरेस्ट किया गया। इन पर मंजुला शेटे नाम की महिला कैदी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा था।
पुलिस ने इन छह महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि इस घटना के विरोध में जेल की महिला कैदियों ने आवाज उठाई थी। इनमें शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी भी थी। बाद में इंद्राणी ने जेल स्टाफ पर उसके साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया था।
भायखला जेल में मंजुला 23 जून की सुबह कैदियों को नाश्ता दे रही थी। प्लेट में थोड़ा खाना कम होने की वजह से जेलर ने उसे अपने कमरे में बुलाकर पीटा। गवाहों के मुताबिक, इसके बाद पांच महिला गार्ड्स ने मंजुला को उनके कमरे में ले जाकर कपड़े उतारकर पीटना शुरू कर दिया। खून से लथपथ मंजुला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अगले दिन सुबह उसकी मौत हो गई।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।