…ताकि पहले से बेहतर सफल हो सके लोकतंत्र का पर्व

Hisar News
Hisar News: ...ताकि पहले से बेहतर सफल हो सके लोकतंत्र का पर्व

मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए निजी स्कूलों को भी किया शामिल

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए इस बार भारतीय निर्वाचन आयोग देशभर में जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार के अभियान चला रहा है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि इस बार निजी स्कूलों को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता यानि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न सरकारी व निजी स्कूल संचालकों की बैठक ली और उन्होंने अप्रैल के दूसरे सप्ताह से मतदान प्रतिशतता बढ़ाने की दिशा में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

विभिन्न प्रकार की होंगी प्रतियोगिताएं | Hisar News

स्कूलों में रंगोली, भाषण, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन राइटिंग जैसी समूह गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को मतदान के महत्व के प्रति प्रोत्साहित करना है। इन गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए जिला स्तर पर भी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूलों में कक्षा नौवीं से ऊपर के विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिता करना सुनिश्चित करें। प्रशासन की ओर स्वीप गतिविधियों से संबंधित एक कैलेंडर तैयार किया गया है। इसके अलावा प्रशासन की और से सभी स्कूलों को संबंधित मटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके तहत सभी शिक्षण संस्थानों में गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

अनिवार्य मतदान का वादा करने की अपील

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी ने सभी युवाओं से अपने परिजनों से अनिवार्य मतदान का वादा लेने की अपील की। उन्होंने स्कूल संचालकों एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों को व्हाट्सएप चैनल डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर, हिसार को ज्यादा से ज्यादा फोलो एवं शेयर करने की भी अपील की। उन्होंने गांव के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में मतदान को बढ़ाने के विशेष प्रयास करने का कहा।

प्रत्येक स्कूल में मॉक चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया जाए ताकि सभी भावी मतदाता लोकतंत्र की महा प्रक्रिया को अच्छी तरीके से समझ सके। इस अवसर पर एसीयूटी अर्पित सांगल, सीएमजीजीए मनीषा मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, समग्र शिक्षा अभियान संयोजक प्रवीण कुमार सहित सरकारी व निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे। Hisar News

यह भी पढ़ें:– सपा के सामने मीरजापुर सीट से अपना उम्मीदवार उतारने पर अड़ी अपना दल कमेरावादी