जरूरतमंद बेटियों को जूतों का वितरण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हड़ियाल में हुआ कार्यक्रम

सादुलपुर (सच कहूँ न्यूज)। गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति और मानवाधिकार आयोग द्वारा आयोजित जूता वितरण कार्यक्रम शहीद शक्ति सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हड़ियाल में ग्राम विकास अधिकारी राम गोपाल की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच जुगलाल मेघवाल ने समिति के इस कार्य को बहुत ही सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि वास्तव में समिति बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बेटियों को शसक्त बनाओ, पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अभियान शुरू करने, रक्तदान हेतु प्रेरित करने, गौ वंश संरक्षण, और सामाजिक और आर्थिक, आध्यात्मिक, शैक्षिक जागृति हेतु समर्पित है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा: जेल में भिड़े कौशल और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे, कईं कैदी घायल

मंत्री इन्दु कुमार गोस्वामी ने संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में स्वामी रामसुख दास की प्रेरणा से 1996 से चल रही समिति के समस्त प्रबुद्ध सदस्य हमेशा समर्पित भाव से कार्य करते हैं और राष्टÑ उन्नति में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम में संजय धुंआ, गगन शर्मा, सुभाष सिंह, रमन धुआं, विजय कुमार, एसडीएमसी सदस्य सवाई सिंह राठौड़, शीशराम मान, राजेंद्र सिंह राठौड़, मुस्ताक अली, जागेराम, धर्मपाल, अनिला, विनोद कुमार, मुकेश कुमारी व कमलेश मीणा आदि उपस्थित रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य हरफूल सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

दो मिनट का मौन रख डॉ. जांदू को दी श्रद्धांजलि : आरसीएचओ डॉ. सुनील जांदू के निधन पर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साँखू फोर्ट में चिकित्सा स्टाफ ने श्रदांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मीनाक्षी सैनी ने कहा कि क्रांति के जनक डॉ. सुनील जांदू ने आपदा के समय जनसेवा शिविर लगाकर आमजन की मदद की। तथा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए एक अनूठी सेवा की। इस मौके पर डॉ. सुरेश कुमार, प्रयोगशाला सहायक संजय, नेत्र सहायक चिकित्सक विनोद कुमार, सुभाष डूडी, धर्मवीर, सुरेश, सुमन, नमिता, पूनम निर्मला व सुमन सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here