होनहार पायल इन्सां ने जीता मेडल और ए प्लस ग्रेड

Payal Insan sachkahoon

सच कहूँ /सुधीर अरोड़ा, अबोहर। समीपवर्ती गाँव केरा खेड़ा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में वार्षिक ईनाम वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारती फाउंडेशन के इंचार्ज दीपक कुमार, स्कूल की मुख्य अध्यापिका दीपिका ठाकुर व कक्षा इंचार्ज मैडम परमजीत कौर और ग्राम पंचायत द्वारा अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को ईनाम वितरण किए गए। (Payal Insan)

सभी कक्षाओं का मेहनती स्टाफ की लगन शीलता के साथ वार्षिक परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। इसी कड़ी में सातवीं कक्षा की होनहार छात्रा पायल इन्सां (Payal Insan) सुपुत्री पवन नोखवाल ने ए प्लस ग्रेड प्राप्त किया व विज्ञान प्रतियोगिता जीतने पर मैडल हासिल किया। मैडम दीपिका ठाकुर व मैडम परमजीत कौर ने स्मृति चिन्ह देकर पायल इन्सां को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here