Indian Army: “भारतीय सेना: शौर्य और बलिदान की परंपरा” थीम पर प्रोमो रन

Indian Army News

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। “भारतीय सेना: शौर्य और बलिदान की परंपरा” की थीम पर 6 किलोमीटर का प्रोमो रन रविवार को आयोजित किया गया, जो की आगामी ‘ऑनर रन’ 07 दिसंबर 2025 के पूर्व शुरुआत के रूप में था । रन की शुरुआत गांडीव स्टेडियम से हुई और यह क्वीन्स रोड और जयपुर मिलिट्री स्टेशन होते हुए पुनः गांडीव स्टेडियम पर समाप्त हुई। Indian Army News

इस दौड़ का फ्लैग ऑफ लेफ्टिनेंट जनरल एच एस वांद्रा, चीफ ऑफ़ स्टाफ , सप्त शक्ति कमांड द्वारा किया। प्रोमो रन का उद्देश्य भारतीय सेना के वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों के साहस और बलिदान को सम्मानित करना तथा नागरिकों में फिटनेस, स्वास्थ्य और राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों की भारी संख्या ने सेना और जनता के बीच मजबूत और स्थायी बंधन को स्पष्ट रूप से दिखाया। आगामी ‘ऑनर रन’ दिसंबर में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की श्रेणियों में आयोजित किया जाएगा, और इसमें पूरे क्षेत्र से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। Indian Army News